Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gangs of Wasseypur: चुनाव समाप्त होते ही वासेपुर में प्रिंस खान के घर होगी कुर्की

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Sun, 22 May 2022 06:22 PM (IST)

    शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए भले ही पुलिस कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं कर रही है पर चुनाव समाप्त होते ही पुलिस फिर से वासेपुर गैंग के प्रिं ...और पढ़ें

    Hero Image
    शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए भले ही पुलिस कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं कर रही है

    जागरण संवाददाता, धनबाद : Gangs of Wasseypur शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए भले ही पुलिस कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं कर रही है, पर चुनाव समाप्त होते ही पुलिस फिर से वासेपुर गैंग के प्रिंस खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुट जाएगी। प्रिंस खान के घर की कुर्की पुलिस करेगी, इसके लिए 5 मई को ही प्रिंस खान के घर कुर्की के लिए इश्तिहार का तमिला कर चुकी है। कानूनी तौर पर इश्तेहार कि एक 1 माह बाद पुलिस आरोपित के घर की कुर्की कर सकती है। ऐसे तो वासेपुर गैंग्स पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस हरेक पहलुओं पर काम शुरू कर दी है। फरार प्रिंस खान, गोपी खान की तलाश के साथ-साथ पुलिस उसके दोस्तों को ढूंढ़ रही है। प्रिंस खान के खिलाफ रंगदारी धमकी मामले में पुलिस ने इश्तेहार तमिला किया था। इस कांड में प्रिंस खान के अलावा गॉडविन बंटी भी आरोपित थे। हालांकि बंटी को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। फिलहाल प्रिंस खान के करीबी लोगों की तलाश हो रही है। इसके अलावा गैंग्स के एक दर्जन सक्रिय सदस्यों की तलाश भी शुरू की गई है। प्रिंस खान पर कानूनी शिंकजा कसने के लिए पुलिस उसके घर की कुर्की निकालने की तैयारी में जुटी है। यहां तक की प्रिंस खान उसके भाईयों के अलावा उसके कुछ खास लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए पुलिस प्रस्ताव भी भेजने की तैयारी में है। मालूम हो कि कुछ दिनों से वासेपुर गैंग्स के प्रिंस खान जहां तहां फोन कर लोगों को धमका रहा था। कांग्रेस नेता इसराफिल को धमकी देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद से पुलिस की बैचेनी बढ़ गई और पुलिस प्रिंस, खान, उसके भाई गोपी, समेत उसके तमाम गुर्गों को ढूंढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें