Hawala Connection: मछली व्यापारी महाजन, विधायक ढुलू के करीबी राजेश और कोयला कारोबारी कनोडिया के घर पर पुलिस की दबिश, कागजात जब्त
Hawala Connection धनबाद पुलिस ने एक साथ कई बड़े व्यवसायियों के घरों की तलाशी ली। सबसे बड़े मछली व्यापारी रशिद महाजन और बाघमारा के विधायक ढुलू महतो के करीबी कोयला व्यापारी राजेश गुप्ता के घर पर पुलिस ने दबिश दी। कोयला कारोबारी अनुभव कनोडिया के दफ्तर में छापेमारी हुई।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद पुलिस ने शुक्रवार को एक साथ कई बड़े व्यवसायियों के घरों की तलाशी ली। जिनके यहां तलाशी ली गई उनमें धनबाद के सबसे बड़े मछली व्यापारी रशिद महाजन, बाघमारा के विधायक ढुलू महतो के करीबी कोयला व्यापारी राजेश गुप्ता और कोयला व्यापारी अनुभव कनोडिया के नाम शामिल हैं। इन सभी के आवासों पर पुलिस ने काफी देर तक छानबीन की। हालांकि इस कार्रवाई पर पुलिस की तरफ से अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। सिर्फ इतना कहा गया है कि हवाला कारोबार की सूचना पर छानबीन की गई। कुल सात स्थानों पर छापेमारी की गई।
रशीद महाजन के वासेपुर स्थित घर की काफी देर तक हुई तलाशी
धनबाद के सबसे बड़े मछली व्यापारी रशीद महाजन के वासेपुर स्थित घर पर पुलिस ने दबिश दी। छानबीन करने के लिए बड़ी संख्या में बैंक मोड़ थाना और भूली ओपी से पुलिस पहुंची थी। छानबीन के दाैरान पुलिस कुछ आगजात लेकर अपने साथ गई। रशीद महाजन जमीन कारोबार से भी जुड़े हैं।
अनुभव कुमार कनोडिया के दफ्तर में दबिश
धनबाद के मटकुरिया रोड स्थित मुंबई स्वीट्स के ऊपर कोयला कारोबारी अनुभव कुमार कनोडिया के कार्यालय में पुलिस ने छापेमारी की। हवाला के तहत करोड़ों रुपये का बड़ा ट्रांजेक्शन धनबाद से हुआ है। इस सूचना पर शुक्रवार को पुलिस ने तकरीबन आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की। कुछ जगहों से पुलिस ने महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं। बैंकमोड़ इलाके में दो जगहों पर और सरायढेला कोलाकुसमा इलाके में हवाला टांजेक्शन से जुड़े नेटवर्क को पुलिस ने खंगाला। इसके अलावा भी जिले के विभिन्न थाना की पुलिस कुछ कारोबारियों पर नजर गड़ाए हुए है।
सबसे पहले रशीद के घर पर तलाशी
सबसे पहले बैंकमोड़ पुलिस ने वासेपुर शमशेर नगर स्थित प्रसिद्ध मछली कारोबारी रशीद महाजन के घर पर छापेमारी की। वहां से पुलिस ने रुपये ट्रांजेक्शन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए। वर्तमान में रशीद महाजन कोयला का कारोबार भी करते हैं। रायल कोल इंडस्ट्रीज नामक कोयला कंपनी के वे संचालक हैं। रशीद महाजन के कोयला कारोबार से जुड़े कुछ दस्तावेज पुलिस ने जांच के लिए जब्त किए हैं। एएसपी मनोज स्वर्गीयारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम हवाला कारोबार से जुड़े ट्रांजेक्शन की पड़ताल कर रही है। पुलिस ने बैंकमोड़ के मटकुरिया रोड स्थित मां वैष्णो फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेंड कंपनी के संचालक अनुभव कनोडिया के आवासीय कार्यालय में भी छापेमारी की। वहां से भी कुछ दस्तावेज पुलिस ने जब्त किए हैं। वहीं कार्यालय में कार्यरत कर्मियों से भी पूछताछ कर जानकारी ली है। पुलिस फिलहाल बरामद कागजातों की पड़ताल में जुटी है।
राज्यभर में हुई कार्रवाई
पुलिस दस्तावेज के आधार पर हवाला कारोबार से जुड़े लिंह खंगालने में जुटी है। हवाला राशि के ट्रांजेक्शन को लेकर राज्य भर में छापेमारी हो रही है। पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर सभी संभावित जिलों में हवाला नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। धनबाद में एसएसपी संजीव कुमार के नेतृत्व में कुल सात टीम अलग-अलग जगहों पर लगाई गई थी। बैंकमोड़, सरायढेला, गोविंदपुर, कतरास, निरसा और झरिया में हवाला नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है। हालांकि कहीं से भी पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। यही वजह है कि पुलिस हवाला नेटवर्क से जुड़े लोगों के नाम बताने से फिलहाल परहेज कर रही है। मालूम हो कि खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने धनबाद समेत कई जिले में हवाला राशि के ट्रांजेक्शन की आशंका जाहिर की है।
मां वैष्णो फ्यूल्स के कार्यालय में पहले भी हुई थी छापेमारी
हवाला राशि के ट्रांजेक्शन को लेकर कुछ दिन पहले भी मां वैष्णो फ्लूल्स के मटकुरिया रोड स्थित कार्यालय में पुलिस ने छापेमारी की थी। उस वक्त भी कई दस्तेवाज पुलिस ने बरामद किए थे, लेकिन बाद में नतीजा कुछ नहीं निकला। उस वक्त भी बैंकमोड़ इलाके में दो जगह तथा धोवाटांड़ इलाके में एक जगह पर छापेमारी की गई थी। बंगाल के रास्ते हवाला का पैसा निरसा में खा पाए जाने का संदेश
पश्चिम बंगाल के सीमा से सटे इलाकों में भी तापड़तोड़ कार्रवाई
पश्चिम बंगाल के रास्ते हवाला का पैसा निरसा में जमीन कारोबार, लोहा कारोबार समेत कुछ अन्य व्यवसाय में खपाए जाने का संदेश जताया जा रहा है। संदेश के आधार पर ही पुलिस ने शुक्रवार देर रात निरसा में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। साथ ही साथ मैथन में झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा स्थित डीबूडीह चेक पोस्ट और मैथन डैम चेक पोस्ट पर शुक्रवार दिन से लेकर देर रात तक वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाई है। बंगाल से आने वाले हर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की डिक्की की कड़ाई से जांच की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बंगाल के रास्ते निरसा में बड़े स्तर पर हवाला का पैसा खपाए जाने की सूचना है। जमीन, लोहा समेत कोयला के कारोबार में हवाला के पैसा का लेनदेन किया जा रहा है। इसमें निरसा क्षेत्र के कई कारोबारियों के शामिल होने का संदेह है।
मुख्यालय रांची के निर्देश पर हवाला कारोबार के सिलसिले में छापेमारी की गई है। कागजात जब्त किए गए हैं। जांच जारी है। जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।
-मनोज स्वर्गियार, एएसपी, धनबाद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।