Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: चासनाला ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, हथियार सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

    धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 14 जून को चासनाला में ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड व सिंदरी में हर्ल कंपनी के प्रबंधक व सिंदरी में एक स्कूल के प्राचार्य के घर पर गोली चलाने में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल कारतूस के अलावा एक पल्सर बाइक बरामद की है।

    By Niraj DubyEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Sat, 24 Jun 2023 12:08 AM (IST)
    Hero Image
    चासनाला ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, हथियार सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

    धनबाद: झारखंड में धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 14 जून को चासनाला में ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड व सिंदरी में हर्ल कंपनी के प्रबंधक व सिंदरी में एक स्कूल के प्राचार्य के घर पर गोली चलाने में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, कारतूस के अलावा एक पल्सर बाइक बरामद की है। इस कांड के पटाक्षेप के लिए सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित हुई थी।

    इसमें केंदुआडीह, जोड़ापोखर, सिंदरी कतरास, भौंरा, पाथरडीह, सुदामडीह समेत कई थाना के प्रभारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल किए गए थे।

    एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि मामले में कुछ और अपराधियों की तलाश की जा रही है। इस कांड के मुख्य आरोपित धीरज सिंह एवं प्रवीण राय में पहले से ही व्यापार को लेकर दुश्मनी थी।

    अभी भी फरार हैं ये अपराधी

    पकड़े गए आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं। भीमन सेन गुप्ता, गौतम कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह ये तीनों प्रवीण हत्याकांड में शामिल हैं। ये सभी अपना गैंग बनाना चाहते थे, धीरज सिंह अब भी फरार हैं।

    अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक मैगजीन, दो गोली, दो राइफल की गोली, एक काला ब्लू रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर की बरामद किया है।

    इसलिए हुई थी वारदात

    प्रवीण राय की धर्मेंद्र सिंह के साथ पुरानी दुश्मनी थी। व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता के कारण राय की हत्या कराई गई। इस घटना में घायल हुए राजकिशोर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

    हत्या का आरोप भी उपरोक्त अपराधियों पर था। कुछ अपराधी कामन हैं। वे प्रवीण राय हत्याकांड और सिंदरी के हर्ल में 10 जनवरी और 20 अप्रैल को लायंस स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी पर फायरिंग में शामिल थे।

    इन लोगों ने रंगदारी वसूलने के लिए एक गिरोह तैयार किया था। इसमें एक अपराधी चंद्रवंशी डबल मर्डर केस में और दूसरा अपराधी साकिब इकबाल किसी अन्य मामले में जेल भी गया था।

    सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

    प्रवीण राय हत्याकांड मामले में शामिल अपराधियों की तहकीकात में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से भी काफी जानकारी मिली थी। फुटेज में दोनों शूटरों की पहचान कर ली गई थी।

    इसके लिए पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू की और इसी के तहत जेल में बंद कुछ पुराने अपराधियों से भी पता लगाया गया। फिलहाल, दोनों शूटरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लेगी।

    इन अपराधियों ने चलाई थी गोली

    सिंदरी हर्ल कंपनी के एचआर मैनेजर और लायंस स्कूल के प्राचार्य की गाड़ी पर फायरिंग में धीमन सेनगुप्ता, गौतम कुमार सिंह, शेख शाहबाज उर्फ एसके, अमर कुमार चंद्रवंशी और साकिब इकबाल उर्फ डाक्टर शामिल था।

    इस मामले में उपरोक्त सभी आरोपितों को नामजद आरोपित बनाया गया है। इन अपराधियों के विरुद्ध पुलिस को साक्ष्य भी मिले हैं।

    पुलिसकर्मियों को मिला रिवॉर्ड

    एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि प्रवीण राय तथा स्कूल प्रचार्य व मैनेजर पर गोली चलाने की घटना का पटाक्षेप करने में पुलिस टीम ने काफी मेहनत की है। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को रिवार्ड दिया गया है।

    बाहर के अपराधियों का इस्तेमाल कर रहे हैं शातिर :एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि हाल के कुछ दिनों में जेल में बंद अमन सिंह और फरार अपराधी प्रिंस खान के गैंग से जुड़े लगभग दो दर्जन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

    ऐसे में कुछ संगठित अपराधियों को बड़ा झटका लगा है। इसलिए कुछ अपराधी लोकल नेटवर्क से बाहर किराए पर अपराधियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिला रहे हैं।