प्रतिमा डे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, साली से करनी थी शादी इसलिए पत्नी ने मरवा दिया

टेंपो चालक उत्तम ने पत्नी प्रतिमा की हत्या की योजना 15 दिन पूर्व बनाई थी। योजना के तहत अपने दोस्त टेंपो चालक धनबाद ला कॉलेज के पास रहने वाले 23 वर्षीय अविनाश हलदर उर्फ मुन्ना व विनोद नगर महामाया मंदिर के निवासी विकास राय उर्फ बाबा से संपर्क किया।