Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद की होने वाली थी नुक्कड़ सभा, हैवी ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़कर मैदान में गिरा; मची भगदड़

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 11:13 PM (IST)

    धनबाद के जयरामपुर में सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना द्वारा सड़क काटे जाने पर नागरिक एकता मंच ने सांसद ढुलू महतो की सभा आयोजित की। ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर गिरने से भगदड़ मच गई और ग्रामीणों ने काम बंद करा दिया। परियोजना समर्थकों और ग्रामीणों में झड़प हुई जिसके बाद ग्रामीणों ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई।

    Hero Image
    सांसद ढुलू महतो की होने वाली थी नुक्कड़ सभा। (जागरण)

    संवाद सूत्र, अलकडीहा। जयरामपुर मोदीभिट्ठा बस्ती के मुख्य सड़क को सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना प्रबंधन द्वारा काटे जाने के विरोध में सोमवार को जयरामपुर मुंडा पट्टी में नागरिक एकता मंच की ओर से सांसद ढुलू महतो की सभा का आयोजन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान दोपहर में परियोजना में ब्लास्टिंग किए जाने से परियोजना का पत्थर उड़कर मोहल्ले के पास मैदान में गिरने से लोगों में भगदड़ मच गई। भड़के ग्रामीणों ने गोलबद्ध होकर परियोजना पहुंच कर कम बंद करा दिया।

    कुछ देर बाद आउटसोर्सिंग परियोजना के दर्जनों समर्थकों ने ग्रामीणों को खदेड़ कर कम चालू करा दिया। परियोजना समर्थकों के आतंक से भयभीत ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग परियोजना के समर्थक हेमंत पासवान सहित अन्य के खिलाफ अलकडीहा ओपी में एक महिला व एक युवती ने मारपीट व गाली-गलौज करने की शिकायत की है।

    पुलिस ने मामले को लेकर मंगलवार को प्रबंधन के साथ वार्ता कराकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

    बताते हैं कि मुंडा पट्टी में नुक्कड़ सभा चल रहा था। उस सभा को धनबाद सांसद ढुलू महतो संबोधित करने वाले थे। किसी कारण सांसद की सभा रद हो गई।

    लोगों ने कहा कि यदि ढुलू महतो सभा स्थल पर पहुंचे होते तो मामला भड़क सकता था। नागरिक एकता मंच के नागेश्वर पासवान, बिहारीलाल चौहान, राजा राम भुइयां, नंदलाल पासवान, सुधीर पासवान, शरीफ कुरैशी, बबलू यादव थे।

    वहीं, अलकडीहा ओपी प्रभारी ए रौशन ने कहा कि मामला आया है। छानबीन कर कार्रवाई किया जाएगा।