Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कानपुर में नहीं रुकेंगी पुरुषोत्तम समेत 8 जोड़ी ट्रेनें, इस रेलवे स्टेशन पर मिला स्टॉपेज

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:46 PM (IST)

    धनबाद और गोमो होकर चलने वाली कई ट्रेनों का ठहराव अब कानपुर के बदले गोविंदपुरी स्टेशन पर होगा। रेलवे ने आठ जोड़ी ट्रेनों की सूची जारी की है। हावड़ा-भोपाल कोलकाता-मदार और कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस अब बरकाकाना के बजाय रांची रोड स्टेशन पर रुकेंगी। रेलवे ने बताया कि परिचालन समय को कम करने के लिए यह बदलाव किया जा रहा है।

    Hero Image
    पुरुषोत्तम समेत आठ जोड़ी अब कानपुर के बदले गोविंदपुरी में रुकेंगी

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद व गोमो होकर चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव अब कानपुर के बदले गोविंदपुरी स्टेशन पर होगा। रेलवे ने आठ जोड़ी ट्रेनों की सूची के साथ गोविंदपुरी में ठहराव की समय अवधि जारी कर दी है। ठहराव वाले स्टेशन में परिवर्तन के साथ ही ट्रेनों की आरक्षण सेवा भी बहाल हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 24 जुलाई, 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 24 जुलाई, 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 25 जुलाई, 12329 सियालदह-आनंदविहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का 29 जुलाई से गोविंदपुरी में ठहराव शुरू होगा। 

    वहीं, 12330 आनंदविहार-सियालदह पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 30 जुलाई, 12379 सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 25 जुलाई एवं 12380 अमृतसर-सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 27 जुलाई, 12443 हल्दिया-आनंदविहार एक्सप्रेस 24 जुलाई एवं 12444 आनंदविहार-हल्दिया एक्सप्रेस का 29 जुलाई से गोविंदपुरी में ठहराव शुरू होगा। इसके अलावा कोलकाता-उदयपुर व अन्य कई ट्रेनें कानपुर सेंट्रल के बदले गोविंदपुरी में रुकेंगी।

    बरकाकाना के बदले रांची रोड में रुकेंगी हावड़ा-भोपाल समेत तीन जोड़ी ट्रेनें

    दूसरी ओर, धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस, कोलकाता-मदार व काेलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस अब बरकाकाना के बदले रांची रोड स्टेशन पर रुकेंगी। रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेनों के ठहराव वाले स्टेशन में बदलाव की तिथि जारी कर दी है।

    रेलवे क ओर से बताया कि रेल यातायात की स्थिति में सुधार एवं ट्रेनों के परिचालन समय को निकट भविष्य में कम करने के लिए अस्थायी रूप में यह बदलाव किया जाएगा। इससे बरकाकाना स्टेशन पर इंजन रिवर्सल यानी इंजन बदलने के लिए लगने वाले अतिरिक्त समय की आवश्यकता नहीं रहेगी।

    ट्रेनों के परिचालन समय में बचत होगी। साथ ही तीन जोड़ी ट्रेनों के बरकाकाना स्टेशन पर न रुकने से अन्य मेल-एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन एवं मालगाड़ियों के लिए प्लेटफॉर्म की उपलब्धता बढ़ेगी। रांची रोड में ठहराव शुरू होने से रामगढ़ जिले के यात्रियों को नई सुविधा मिल सकेगी।

    रांची रोड में इन ट्रेनों का ठहराव

    ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम तारीख समय
    19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 31 जुलाई रात 8:00-8:05
    19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 30 जुलाई सुबह 6:50-6:55
    19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस एक अगस्त सुबह 6:50-6:55
    19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 जुलाई रात 8:00-8:05
    13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 28 जुलाई शाम 7:10-7:15
    13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 31 जुलाई सुबह 6:50-6:55