Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sealdah Ajmer Express 12987/12988: मानसून में कोहरे की भविष्यवाणी, सियालदह-अजमेर सप्ताह में 3 दिन रद

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    मानसून की विदाई के साथ ही रेलवे ने कोहरे के कारण ट्रेनों के फेरे कम करने का फैसला किया है। सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दिसंबर से मार्च तक सप्ताह में तीन दिन रद्द रहेगी वहीं चंबल एक्सप्रेस का मार्ग भी बदल दिया गया है। दुर्गा पूजा और दिवाली के लिए रेलवे ने नई दिल्ली-हावड़ा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    मानसून में कोहरे की भविष्यवाणी, सियालदह-अजमेर सप्ताह में तीन दिन रद

    जागरण टीम, धनबाद/जमशेदपुर। मानसून की विदाई से पहले से ही रेलवे को सर्दी की चिंता सताने लगी है। सर्दी के दौरान घने कोहरे की संभावना के मद्देनजर लेकर रेलवे ने ट्रेनों के फेरे कम करने की घोषणा कर दी है। सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दिसंबर से एक मार्च तक सप्ताह में तीन दिन रद रहेगी। बुधवार, शुक्रवार व रविवार को इस ट्रेन के पहिए थमे रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी में अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दिसंबर से 28 फरवरी तक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को नहीं चलेगी। धनबाद होकर चलने वाली 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक हावड़ा से मथुरा के बदले आगरा कैंट तक ही जाएगी। वापसी में 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक मथुरा के बदले आगरा कैंट से हावड़ा तक चलेगी।

    इन तिथियों में रद रहेगी ट्रेन

    12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस तीन, पांच, सात, 10,12, 14, 17, 19, 21, 24,26, 28 व 31 दिसंबर, दो, चार, सात, नौ, 11, 14, 16,18, 21, 23, 25,28 व 30 जनवरी, एक, चार, छह, आठ, 11,13, 15,18, 20, 22, 25 व 28 फरवरी तथा एक एक मार्च।

    12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दो, चार, छह, नौ, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 व 30 दिसंबर, एक, तीन, छह, आठ, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 व 31 जनवरी, तीन, पांच, सात, 10, 12, 14, 17,19, 21, 24, 26 व 28 फरवरी।

    हावड़ा-नई दिल्ली के बीच चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

    दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली-हावड़ा-नई दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त क्षमता और लचीलापन प्रदान करेंगी।

    04452 नई दिल्ली–हावड़ा पूजा स्पेशल 20 सितंबर से 19 दिसंबर तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 18:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी तथा 04451 हावड़ा- नई दिल्ली पूजा स्पेशल 22 सितंबर और 21 दिसंबर तक प्रतिदिन हावड़ा से 01:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के आसनसोल, दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी की व्यवस्था होगी।