Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    30 जून तक बर्द्धमान-हटिया मेमू बोकारो तक चलेगी, 9 और 11 को झाड़ग्राम मेमू रहेगी कैंसिल

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 09:36 PM (IST)

    धनबाद और बोकारो के यात्रियों के लिए बुरी खबर है। 30 जून तक बर्द्धमान-हटिया मेमू अलग-अलग दिनों में बोकारो तक ही जाएगी हटिया तक नहीं। हटिया-सांकी पैसेंजर ट्रेनें भी रद रहेंगी। धनबाद से बोकारो और टाटा जाने वाली झाड़ग्राम मेमू 9 और 11 जून को रद रहेगी। रेलवे ने बताया कि रांची और आद्रा मंडल में विकास कार्यों के चलते यह बदलाव किया गया है।

    Hero Image
    30 जून तक बर्द्धमान-हटिया मेमू बोकारो तक चलेगी, 9 और 11 को झाड़ग्राम मेमू रहेगी कैंसिल

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद व बोकारो समेत राज्य के बड़े हिस्से के यात्रियों की परेशानी शनिवार से बढ़ जाएगी। आगामी 30 जून तक बर्द्धमान-हटिया मेमू अलग-अलग दिनों में हटिया के बदले बोकारो तक जाएगी। वापसी में भी बोकारो से बर्द्धमान तक चलाई जाएगी। बोकारो से हटिया के बीच दोनों ओर से रद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही हटिया से सांकी के बीच चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें भी 30 जून तक अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी। इतना ही नहीं, धनबाद से बोकारो व टाटा होकर चलने वाली झाड़ग्राम मेमू भी नौ व 11 जून को दोनों ओर से रद रहेगी।

    अलग-अलग दिनों में भोजूडीह-चंद्रपुरा मेमू महुदा तक चलेगी। रेलवे से जारी सूचना में बताया कि रांची मंडल के रांची-टाटीसिल्वे के बीच ट्रैफिक ब्लाक तथा तथा आद्रा रेल मंडल में विकास कार्याें के कारण अलग-अलग दिनों में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

    इन तिथियों में प्रभावित होंगी ट्रेनें

    • 13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू सात, आठ, नौ, 11, 12, 14, 15,16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29 व 30 जून को हटिया के बदले बोकारो तक जाएगी।
    • 13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू सात, आठ, नौ, 11, 12, 14, 15,16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29 व 30 जून को हटिया के बदले बोकारो से चलेगी।
    • 58663 हटिया-सांकी पैसेंजर, 58664 सांकी-हटिया पैसेंजर, 58665 हटिया-सांकी पैसेंजर एवं 58666 सांकी-हटिया पैसेंजर सात, आठ, नौ, 11, 12, 14, 15,16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29 व 30 जून को रद।
    • 13 व 15 जून को 68079 भोजूडीह-चंद्रपुरा मेमू भोजूडीह से महुदा तक चलेगी।
    • 13 व 15 जून को 68080 चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू महुदा से भोजूडीह तक चलेगी।