Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 से 26 अक्टूबर तक सिकंदराबाद नहीं जाएंगी ट्रेनें, धनबाद-बोकारो और रांची रूट की ट्रेनों पर पड़ेगा असर

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:17 PM (IST)

    धनबाद बोकारो और रांची के रास्ते चलने वाली दरभंगा-सिकंदराबाद समेत कुछ ट्रेनें 20 से 26 अक्टूबर तक चर्लपल्ली तक ही जाएंगी। सिकंदराबाद स्टेशन पर अपग्रेडेशन कार्य होने के कारण यह बदलाव किया गया है। इसके साथ ही धनबाद से कोयंबटूर और बरौनी से पोत्तनूर के लिए स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

    Hero Image
    20 से 26 अक्टूबर तक सिकंदराबाद नहीं जाएंगी ट्रेनें

    जागरण टीम, धनबाद/जामताड़ा। धनबाद, बोकारो और रांची होकर चलने वाली दरभंगा-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस तथा रक्सौल-हैदराबाद व हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 20 से 26 अक्टूबर के दौरान चर्लपल्ली तक जाएंगी और वापसी में वहीं से चलेंगी। सिकंदराबाद स्टेशन पर होनेवाले अपग्रेडेशन कार्यों के कारण अस्थायी रूप से चर्लपल्ली तक चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद-कोयंबटूर व बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल में बुकिंग शुरू

    धनबाद से कोयंबटूर एवं बरौनी से धनबाद होकर पोत्तनूर (कोयंबटूर) तक चलने वाली साताहिक स्पेशल ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग गुरुवार से शुरू हो गई।

    धनबाद से काेयंबटूर की ट्रेन आठ सितंबर से एक दिसंबर व कोयंबटूर से धनबाद के बीच पांच सितंबर से 28 नवंबर तक चलेगी।

    बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल ट्रेन नौ सितंबर से दो दिसंबर तथा पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन छह सितंबर से 29 नवंबर तक चलेगी।

    बोकारो-रांची होकर धनबाद से बेंगलुरु की ट्रेन क लिए हस्ताक्षर अभियान

    धनबाद से बेंगलुरु यशवंतपुर के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा हो गई है। धनबाद से गोमो, गया, डीडीयू होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस ट्रेन से बेंगलुरु पहुंचने में 48 घंटे 45 मिनट लगेंगे।

    धनबाद से बोकारो, रांची व राउरकेला होकर बेंगलुरु की ट्रेन चलाई तो 10 से 12 घंटे कम लगेंगे। इसे लेकर गुरुवार को झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। धनबाद के साथ बोकारो, रांची और राउरकेला में भी अभियान चला। इस दौरान यात्रियों से हस्ताक्षर कराए गये।

    एसोसिएशन से जुड़े प्रतिनिधियाें ने बताया कि लंबे मार्ग के बदले बोकारो व रांची होकर चलने से ओडिशा, तिरुपति, काटपाड़ी तक पहुंचने का भी विकल्प मिल सकेगा। अभियान में यात्रियों की सक्रिय भागीदारी रही। एसोसिएशन की ओर से एकत्रित हस्ताक्षर रेल अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को समर्पित किया जाएगा।

    बिलासपुर मंडल में चौथी लाइन कनेक्टिविटी को लेकर ट्रेनों का विनियमन

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी को लेकर प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

    इस दौरान 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 अगस्त व 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त को रद रहेगी, जबकि 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 अगस्त को रद रहेगी।