Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Coimbatore Train: धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल से घटेंगे दो जनरल डिब्बे, थर्ड और सेकेंड एसी कोच जुड़ेंगे

    Updated: Fri, 23 May 2025 02:24 PM (IST)

    धनबाद से कोयंबटूर और बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल ट्रेनों के कोच संयोजन में बदलाव किया गया है। धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल में जनरल कोच कम होंगे जबकि स्लीपर और एसी कोच बढ़ेंगे। बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल में भी जनरल कोच कम किए जाएंगे और स्लीपर व एसी कोच जोड़े जाएंगे। भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन अब खुर्दा रोड तक चलेगी।

    Hero Image
    धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल से घटेंगे दो जनरल डिब्बे, थर्ड और सेकेंड एसी कोच जुड़ेंगे

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से कोयंबटूर और धनबाद होकर चलने वाली बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल ट्रेन के कोच संयोजन में बदलाव होगा। 06063 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल में 23 मई एवं 06064 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 26 से बदलाव होगा। 06055 पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल में 24 मई तथा 06056 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल में 27 मई से बदलाव प्रभावी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल अभी 12 स्लीपर व चार जनरल के साथ चल रही है। इस ट्रेन में जनरल के दो कोच कम कर दिए जाएंगे। स्लीपर के 16 कोच के साथ एक सेकेंड एसी व दो थर्ड एसी के कोच भी जुड़ेंगे।

    दूसरी ओर, बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल ट्रेन 14 स्लीपर, दो थर्ड एसी व चार जनरल कोच के बदले अब स्लीपर के 16 कोच के साथ एक सेकेंड एसी व दो थर्ड एसी के कोच भी जुड़ेंगे। जनरल के दो कोच कम हो जाएंगे।

    खुर्दा रोड तक चलेगी नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन

    धनबाद: भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन अब खुर्दा रोड चलेगी। 04059 खुर्दा रोड -नई दिल्ली स्पेशल प्रत्येक रविवार को 25 मई से 15 जून तक चलेगी। 04060 नई दिल्ली-खुर्दा रोड स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 24 मई से 14 जून तक चलेगी।

    24 जुलाई से गोविंदपुरी में रुकेंगी पुरुषोत्तम व हल्दिया-आनंद विहार

    पुरी से नई दिल्ली और हल्दिया से आनंदविहार के बीच चलने वाली ट्रेन जुलाई से कानपुर के बदले गोविंदपुरी होकर चलेगी। रेलवे ने इसकी तिथि की घोषणा कर दी है। 24 जुलाई से 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का गोविंदपुरी स्टेशन पर ठहराव रात 10:00-10:05 तथा 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सुबह 3:55-4:00 तक रुकेगी।

    24 जुलाई से 12433 हल्दिया-आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस गोविंदपुरी स्टेशन पर सुबह 3:05-3:10 तक रुकेगी। वापसी में 29 जुलाई से 12444 आनंदविहार-हल्दिया साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव गोविंदपुरी में देर रात 1:005-1:05 तक होगा।