Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ranchi Gorakhpur Train: रांची-गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, धनबाद-सूरत स्पेशल 28 दिसंबर तक

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 09:37 PM (IST)

    धनबाद से सूरत और रांची से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। धनबाद-सूरत उधना स्पेशल ट्रेन अब दिसंबर तक चलेगी जिससे गुजरात में काम करने वाले लोगों को छठ के दौरान घर वापसी में सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त कई अन्य रूटों पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी जिनकी बुकिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।

    Hero Image
    रांची-गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, धनबाद-सूरत स्पेशल 28 दिसंबर तक

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से सूरत उधना के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब पूरे दिसंबर तक चलेगी। ट्रेन के फेरे बढ़ने से छठ के दौरान गुजरात में काम करने वाले प्रवासी कामगार समेत अन्य कामकाजी लोगों को घर वापसी के लिए वैकल्पिक ट्रेन मिल सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही रांची से गोरखपुर के लिए अक्टूबर-नवंबर में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। धनबाद होकर कोलकाता-जम्मूतवी, कोलकाता-ऋषिकेश तथा गोमो होकर टाटा से लखनऊ के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू होगी।

    इन तिथियों में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    • 08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार 18 अक्टूबर से एक नवंबर तक चलेगी। रांची से शाम 4:50 पर चलकर अगले दिन 11:30 पर गोरखपुर पहुंचेगी।
    • 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल प्रत्येक रविवार को 19 अक्टूबर से दो नवंबर तक चलेगी। गोरखपुर से दोपहर 3:30 पर चलकर अगले दिन सुबह 9:30 पर रांची पहुंचेगी।
    • 09039 उधना-धनबाद स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 26 दिसंबर तक चलेगी। उधना से रात 10 बजे चलकर सोमवार सुबह 8:00 बजे धनबाद आएगी।
    • 09040 धनबाद-उधना स्पेशल प्रत्येक रविवार को 28 दिसंबर तक चलेगी। धनबाद से रात 11:50 पर चलकर मंगलवार सुबह 9:40 पर उधना पहुंचेगी।
    • 04614 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 23 सितंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। जम्मूतवी से रात 11:30 पर चलकर गुरुवार की सुबह 7:15 पर धनबाद व दोपहर 1:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
    • 04613 कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 25 सितंबर से 27 नवंबर तक चलेगी। कोलकाता से रात 11:45 पर चलकर सुबह 5:15 पर धनबाद एवं शनिवार दोपहर 12:30 पर जम्मूतवी पहुंचेगी।
    • 04312 ऋषिकेश-कोलकाता स्पेशल 23 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को चलेगी। ऋषिकेश से दोपहर 3:20 पर चलकर अगले शाम 4:30 पर धनबाद एवं रात 10:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
    • 04311 कोलकाता-ऋषिकेष स्पेशल 25 सितंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार व रविवार को चलेगी। कोलकाता से रात 12:30 पर चलकर अगले दिन सुबह 5:50 पर धनबाद एवं अगले दिन सुबह 6:30 पर ऋषिकेश पहुंचेगी।

    25 अक्टूबर से शुरू होगा छठ पर्व, बुकिंग खुलते ही ट्रेनों में नो रूम

    नहाय-खाय के साथ 25 अक्टूबर से छठ पर्व शुरू होगा। इसे लेकर अभी से ही ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी जैसी स्थिति है। बुकिंग खुलते ही ट्रेनें नो रूम हो गई हैं। छठ से पहले मुंबई, दिल्ली, सूरत समेत दूसरे बड़े शहरों से वापसी मुश्किल हो गई है। यात्रियों के लिए अब तत्काल और स्पेशल ट्रेनों का ही विकल्प है।

    धनबाद से बिहार जानेवाली ट्रेनों की 24 अक्टूबर की स्थिति

    • संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस - स्लीपर व थर्ड एसी में नो रूम
    • रांची-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल - स्लीपर से सेकंड एसी तक वेटिंग
    • राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस - स्लीपर से सेकंड एसी तक नो रूम

    बड़े शहरों से लौटने वाली ट्रेनों की स्थिति

    • नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी 23 अक्टूबर को नो रूम नई
    • दिल्ली सियालदह राजधानी 23-24 अक्टूबर को नो रूम
    • सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस में 20 अक्टूबर को स्लीपर से सेकंड एसी तक नो रूम
    • मुंबई मेल में 23-24 अक्टूबर को स्लीपर से फर्स्ट एसी तक नो रूम
    • बाडमेर-हावड़ा एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को स्लीपर से थर्ड एसी तक नो रूम
    • कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 23 से 25 अक्टूबर तक सभी श्रेणियों में वेटिंग
    • वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को स्लीपर में नो रूम, एसी में वेटिंग
    • हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस स्लीपर से सेकंड एसी तक में नो रूम