धनबाद होकर रांची से कामाख्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, टाटा-बक्सर को लेकर भी आया अपडेट
नवरात्र में मां कामाख्या के दर्शन के लिए रेलवे ने धनबाद होकर रांची-कामाख्या स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन बोकारो जसीडीह बेगूसराय खगड़िया कटिहार व किशनगंज होकर चलेगी। रांची से यह 27 सितंबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी और कामाख्या से 29 सितंबर से 3 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। टिकट बुकिंग जल्द शुरू होने की संभावना है।

जागरण टीम, धनबाद/रांची/जमशेदपुर। नवरात्र के दौरान मां कामाख्या के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे ने धनबाद होकर रांची से कामाख्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। उत्तर पूर्व के लिए चलने वाली ट्रेन बोकारो, धनबाद के साथ-साथ जसीडीह, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार व किशनगंज होकर चलेगी।
08621रांची-कामाख्या स्पेशल रांची से 27 सितंबर से एक नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। रांची से रात 8:10 पर चलकर 10:30 पर बोकारो, 11:38 पर चंद्रपुरा व देर रात 12:50 पर धनबाद आएगी तथा अगले दिन रात 11:00 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
08622 कामाख्या-रांची स्पेशल 29 सितंबर से तीन नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। कामाख्या से देर रात 2:00 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11 बजे धनबाद, देर रात एक बजे बोकारो एवं अलसुबह 4:40 पर रांची पहुंचेगी। बुधवार से इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू होने की संभावना है।
हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में किया विस्तार
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया-दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल दो अक्टूबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को हटिया से प्रस्थान करेगी। कुल 26 ट्रिप ट्रेन का परिचालन होगा।
08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल तीन अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी। इन ट्रेनों की समय सारणी, कोच संयोजन और ठहराव पूर्ववत रहेंगे।
17 अक्टूबर से चलेगी टाटा-बक्सर-टाटा पूजा स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक टाटा-बक्सर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। वहीं, बक्सर-टाआ पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगी। 08183 टाटानगर-बक्सर स्पेशल ट्रेन टाटानगर स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार को 22.40 बजे रवाना होगी, जो बक्सर स्टेशन 15.00 बजे पहुंच जाएगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 08184 बक्सर-टाटा स्पेशल ट्रेन बक्सर स्टेशन से प्रत्येक शनिवार को 17.15 बजे रवाना होगी और टाटानगर स्टेशन अगले दिन10.50 बजे पहुंचेगी।
टाटानगर स्टेशन से चलने के बाद दपू जोन में ट्रेन का ठहराव चांडिल, पुरुलिया और जयचंदीपहाड़ पर होगा। इसके अलावा रांची-पुर्णिया-रांची के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।