Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    24 मई से चलेगी नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन, 90% सीटें फुल; एक क्लिक में जानिए टाइमिंग और रूट

    Updated: Thu, 22 May 2025 02:29 PM (IST)

    रेलवे ने भुवनेश्वर से नई दिल्ली के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 24 मई से नई दिल्ली से और 25 मई से भुवनेश्वर से शुरू होगी। बुकिंग शुरू हो चुकी है और यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है लगभग 90% सीटें भर चुकी हैं। यह ट्रेन जाजपुर कियोंझर रोड गोमो और प्रयागराज सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी।

    Hero Image
    24 से चलेगी नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरू

    जागरण संवाददाता, धनबाद। भुवनेश्वर से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर रेलवे ने साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। नई दिल्ली से 24 तथा भुवनेश्वर से 25 मई से चलेगी। नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्लीपर, थर्ड व सेकेंड एसी के साथ चलने वाली ट्रेन को यात्रियों के अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बुकिंग शुरू होते ही सभी श्रेणियों में 90 प्रतिशत तक सीटें फुल हो गई हैं। भुवनेश्वर से टिकटों की बुकिंग गुरुवार से शुरू होने की संभावना है।

    इन तिथियों में चलेगी स्पेशल ट्रेन-

    04059 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल प्रत्येक रविवार को 25 मई से 15 जून तक चलेगी। भुवनेश्वर से शाम 7:00 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 6:18 पर गोमो तथा देर रात 12:30 पर नई दिल्ली पहुंचेगी।

    04060 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 24 मई से 14 जून तक चलेगी। नई दिल्ली से सुबह 9:30 पर रवाना होगी। अगले दिन अलसुबह 4:53 पर गोमो तथा शाम 4:40 पर भुवनेश्वर पहुंचेगी।

    इन स्टेशनों पर ठहराव

    भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन का ठहराव जाजपुर कियोंझर रोड, बालासोर, जलेश्वर, हिजली, मिदनापुर, बांकड़ा, आद्रा, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज व गोविंदपुरी में होगा।

    गोमो व बोकारो होकर चलने वाली पटना-चर्लपल्ली की तीनों ट्रेनों के फेरे बढ़े

    गोमो व बोकारो होकर पटना से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के बीच चलने वाली तीनों स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की घोषणा हो गई है। पटना से चलने वाली स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई तक तथा चर्लपल्ली से चलने वाली ट्रेनें 30 जुलाई व एक अगस्त तक चलेगी।

    स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं होगा। फिलहाल मई तक की टिकटों की बुकिंग हो रही है। गुरुवार से बढ़े हुए फेरे की तिथियों में बुकिंग शुरू होने की संभावना है।

    इन ट्रेनों के फेरों में विस्तार-

    • 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल प्रत्येक सोमवार व बुधवार को दो जून से 30 जुलाई तक
    • 07255 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल प्रत्येक बुधवार को चार जून से 30 जुलाई तक
    • 07256 चर्लपल्ली- पटना स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को छह जून से एक अगस्त तक