Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: धनबाद में 30 सड़कों की मरम्मत पर खर्च होंगे 4.32 करोड़, टेंडर जारी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 02:09 PM (IST)

    पथ निर्माण विभाग धनबाद जिले की 30 सड़कों की मरम्मत कराएगा जिसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है। इस कार्य पर 4 करोड़ 32 लाख रुपये खर्च होंगे। मुख्य योजनाओं में गोविंदपुर-टुंडी-गिरिडीह पथ और श्रमिक चौक से बरवा अड्डा पथ शामिल हैं। विभाग गुणवत्ता बनाए रखने के लिए हॉट मिक्स प्लांट का उपयोग करेगा और ऑनलाइन लॉटरी से काम आवंटित करेगा।

    Hero Image
    धनबाद में 30 सड़कों की मरम्मत पर खर्च होंगे 4.32 करोड़, निविदा जारी

    जागरण संवाददाता, धनबाद। पथ निर्माण विभाग के पथ प्रमंडल धनबाद द्वारा जिले की सड़कों की मरम्मत कराने की कवायद शुरू हो गई है। पथ प्रमंडल की ओर से वर्ष 2025-26 के लिए 30 अलग-अलग सड़क के मरम्मत कार्यों हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। इन सड़कों की मरम्मत के लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से चार करोड़ 32 लाख की राशि खर्च होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कार्यालय ने निविदा की सूचना जारी कर दी है। इच्छुक संवेदक 28 जुलाई से चार अगस्त तक निविदा आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। निविदा पांच अगस्त को खुलेगा फिर टेंडर अलॉट होने पर मरम्मत के कार्य महीने से डेढ़ महीने के भीतर पूरे करने होंगे।

    पथ प्रमंडल से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे बड़ी योजना में गोविंदपुर चौक एनएच 2 से महुदा रोड एनएच 2 ओल्ड वाया श्रमिक चौक बैंक मोड़ धनबाद के सड़क मरम्मत पर 49 लाख रुपए खर्च होंगे। इसमें दो योजना के तहत काम होगा।

    जीरो से पांच किमी एवं 19 से 33 किमी के मरम्मत पर यह राशि खर्च होगी, जबकि पांच किमी से 18 किमी तक की इसी सड़क की मरम्मत पर 40 लाख खर्च होंगे।

    वहीं, गोविंदपुर-टुंडी-गिरिडीह पथ के 28.20 किमी खंड पर सुधार कार्य शामिल है, जिसकी लागत 40 लाख रुपये है और इसे एक माह में पूरा करना होगा। वहीं, गोविंदपुर टुंडी रोड में नाली निर्माण पर 36 लाख खर्च करने की योजना है, जबकि गोविंदपुर टुंडी गिरिडीह पथ के मरम्मत पर भी 40 लाख खर्च होंगे।

    इन सड़कों की भी होगी मरम्मत

    पथ निर्माण विभाग की ओर से निकाली गई सूचना के अनुसार मुख्य रूप से विभिन्न ग्रामीण और मुख्य सड़कों की मजबूतीकरण, नवनिर्माण, मरम्मत एवं चौड़ीकरण जैसे कार्य होंगे।

    इनमें श्रमिक चौक से बरवा अड्डा पथ, कोयला नगर के कुसुम विहार की सड़क, भूली मोड़ से वासेपुर फ्लाईओवर पथ, गोविंदपुर बलियापुर सिंदरी पथ, रानी बांध ठाकुर कुल्ही से हीरक रोड, बैंक मोड़ से पुराना बाजार, संजय चौक से मैथन मोड़, बिरसा मुंडा से निरंकारी चौक पथ, कपूरिया सिजुआ पथ और टुंडी निरीक्षण भवन के पहुंच पथ का निर्माझा व मरम्म्त कार्य समेत भेलाटांड मलकेरा में नाली निर्माण जैसी योजना का काम होना है। इसमें कुछ योजनाएं रोड सेफ्टी एवं आपात मरम्मत कार्यों से भी जुड़ी हैं।

    सभी कार्य मानक गुणवत्ता के अनुरुप होंगे

    निविदा के लिए 5000 रुपये की प्रपत्र राशि और संबंधित राशि के अनुरूप अर्नेस्ट मनी (प्रस्तावित राशि का 2%) जमा करना होगा। विभाग द्वारा विशेष रूप से स्पष्ट किया गया है कि सभी कार्य मानक गुणवत्ता के अनुरूप हॉट मिक्स प्लांट से ही कराए जाएंगे। वहीं, सड़क योजनाओं के लिए पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन लॉटरी से काम अलॉट होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner