Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railways: रेलवे में फर्जी आधार की नो एंट्री, क्यूआर कोड से स्कैन करते ही खुल जाएगी पोल

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 02:31 PM (IST)

    रेलवे अब फर्जी आधार कार्ड से यात्रा करने वालों पर नकेल कसेगा। इसके लिए रेलवे एम आधार ऐप का इस्तेमाल करेगा जिसे यूआईडीएआई ने बनाया है। इस ऐप से क्यूआर कोड स्कैन करके यात्री की जानकारी का सत्यापन किया जा सकेगा। यह ऐप ऑफलाइन भी काम करेगा। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं।

    Hero Image
    रेलवे में फर्जी आधार की नो एंट्री, क्यूआर कोड से स्कैन करते ही खुल जाएगी पोल

    जागरण संवाददाता, धनबाद। आधार में छेड़छाड़ या फर्जी आधार कार्ड से यात्रा करने वालों की रोकथाम के लिए रेलवे अब हाईटेक तकनीक की मदद लेगी। ऐसे यात्रियों की जांच अब एम आधार ऐप से की जाएगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से विकसित ऐप की मदद से फर्जी आधार कार्ड की आसानी से पहचान की जा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर एम आधार डाउनलोड करना होगा। इसकी मदद से क्यूआर कोड आधारित जांच हो सकेगी। क्यूआर कोड से स्कैन करते ही मोबाइल पर आधार नंबर, तस्वीर, नाम, लिंग, जन्म तिथि व पता सबकुछ डिस्प्ले होगा। इससे रियल टाइम सत्यापन संभव होगा।

    ऑफलाइन मोड में भी काम करता रहेगा एम आधार ऐप

    एम आधार ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे ऑफलाइन मोड में भी काम लिया जा सकेगा। यानी अगर किसी कारण ने मोबाइल को नेटवर्क नहीं मिला तो भी फर्जी आधार वाले यात्री नहीं बच सकेंगे। इससे आधार कार्ड के दुरुपयोग रोकने में काफी हद तक मदद मिल सकेगी। पकड़े जाने पर तत्काल आरपीएफ, जीआरपी या स्थानीय पुलिस को सूचना देनी होगी।

    हैंड हेल्ड टर्मिनल में भी जल्द उपलब्ध होगा ऐप

    एम आधार ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर में निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। इसे लेकर रेलवे बोर्ड के निदेशक यात्री विपणन समन्वय प्रवीण कुमार ने सभी जोनल रेलवे को पत्र जारी कर दिया है। फिलहाल टिकट चेकिंग स्टाफ मोबाइल पर एम आधार ऐप डाउनलोड करेंगे।

    जल्द ही हैंड हेल्ड टर्मिनल में भी ऐप उपलब्ध होगा। इसकी मदद से यात्रियों की टिकट जांच के साथ आधार कार्ड का सत्यापन भी कर सकेंगे। यात्रियों के साथ लंबी दूरी की ट्रेनों में सफाई करने वाले ओबीएचएस स्टाफ व पैंट्री कार स्टाफ की वास्तविकता की भी जांच हो सकेगी।

    नकली व जाली आधार कार्ड पर देश में रहने वालों की शिकायत पर रेलवे ने दिखाई संजीदगी

    नकली व जाली आधार कार्ड पर देश में रहने वालों की शिकायत मिलने पर रेलवे ने संजीदगी दिखाई है। बोर्ड से जारी पत्र में कहा गया है कि नकली या जाली आधार कार्ड के साथ भारत में अनधिकृत रूप से रहने वाले व्यक्तियों और उन्हें रोजगार और यात्रा सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिए पहचान प्रमाण के रूप में उपयोग करने के मामले इस कार्यालय के संज्ञान में लाए गए हैं।

    इसे ध्यान में रख कर आधार कार्ड के प्रतिरूपण और दुरुपयोग को रोकने के लिए पहचान सत्यापन तंत्र को मजबूत करना अनिवार्य है। टिकट चेकिंग स्टाफ को हर यात्रा में यात्री के पहचान पत्र की जांच और सत्यापन का निर्देश दिया गया है।