Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: धनबाद रेल मंडल के खाली पदों पर बहाल होंगे जेई, गार्ड समेत 313 रिटायर्ड कर्मचारी

    Updated: Fri, 30 May 2025 01:42 PM (IST)

    धनबाद रेल मंडल ने सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को फिर से नौकरी का अवसर दिया है। 313 खाली पदों पर री-इंगेजमेंट स्कीम के तहत भर्ती की जाएगी जिसमें गुड्स ट्रेन मैनेजर और प्वाइंट्समैन जैसे पद शामिल हैं। 65 वर्ष तक के सेवानिवृत्त कर्मचारी अनुबंध पर काम कर सकते हैं जिसके लिए मेडिकल फिटनेस टेस्ट अनिवार्य है। आवेदन 16 जून तक जमा किए जा सकते हैं।

    Hero Image
    धनबाद रेल मंडल के खाली पदों पर बहाल होंगे जेई, गार्ड समेत 313 सेवानिवृत्त कर्मचारी

    जागरण संवाददाता, धनबाद। रेलवे में वर्षों तक सेवा देकर सेवानिवृत्त हो चुके रेलकर्मियों को फिर से काम करने का मौका मिलेगा। धनबाद रेल मंडल के 313 खाली पदों के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दोबारा बहाल किया जाएगा। इनमें गुड्स ट्रेन मैनेजर यानी मालगाड़ी गार्ड, प्वाइंट्समैन और कनीय अभियंता जेई जैसे पद शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि रेलवे कर्मचारियों को री-इंगेजमेंट स्कीम के तहत खाली पदों पर कांट्रैक्ट बेसिस पर नौकरी दी जाएगी। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नौकरी पर रखने का निर्णय लेना का अधिकार महाप्रबंधक के पास होगा।

    अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष, बहाली से पहले मेडिकल फिटनेस टेस्ट जरूरी

    कर्मचारी तथा सुपरवाइजर की कमी के कारण रेलवे को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को फिर से नौकरी दी जाएगी। कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर 65 साल की आयु तक ही नौकरी पर रखा जाएगा।

    जिस पे लेवल पर सेवानिवृत्त हुए हैं, उसी पर उन्हें फिर से नौकरी पर रखा जाएगा। कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखने से पहले उनका मेडिकल फिटनेस टेस्ट किया जाएगा।

    16 जून तक आवेदन का मौका

    इच्छुक रेलकर्मी आवेदन फार्म समस्त कागजात के साथ पीडीएफ के रूप में धनबाद मंडल के कार्मिक विभाग कार्यालय या डीआरएम कार्यालय से सटे फैसिलिटेशन सेंटर पर 16 जून तक दे सकेंगे।

    इससे जुड़ी जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। डीआरएम कार्यालय के नोटिस बोर्ड में भी समस्त सूचनाएं उपलब्ध हैं।

    किस विभाग में कितने पदों पर री-इंगेजमेंट

    गुड्स ट्रेन मैनेजर मालगाड़ी गार्ड 52, प्वाइंट्समैन 130, कोल कमर्शियल 16, वाणिज्य सीसीटीसी तीन, इलेक्ट्रिकल टीआरएस जेई चार, मैकेनिकल जेई इलेक्ट्रिकल डीजल एक, असिस्टेंट लोको शेड इलेक्ट्रिकल तीन, टेक्निकल-3 इलेक्ट्रिकल-डीजल एक, कैरेज एंड वैगन जेई तीन, टेक्निकल-3 कैरेज एंड वैगन 12, टेक्निकल-3 वेल्डर एक, सहायक कैरेज एंड वैगन 84 व सहायक डिपो स्टाफ तीन।

    comedy show banner
    comedy show banner