Indian Railways: रेलकर्मी कर सकेंगे अपने पदों और विभागों की अदला बदली, म्यूचुअल ट्रांसफर को ग्रीन सिग्नल
रेलवे बोर्ड ने 1800 ग्रेड पे वाले कर्मचारियों के लिए आपसी तबादले से जुड़ा नया आदेश जारी किया है। अब कर्मचारी अपनी इच्छा से विभाग और पद बदल सकते हैं। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने इस फैसले का स्वागत किया है। यह फैसला कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करेगा जिससे वे आपसी सहमति से बेहतर स्थानों पर जा सकेंगे।

जागरण संवाददाता, धनबाद। 1800 ग्रेड पे वाले रेलकर्मी आपसी स्वेच्छा से अपने अपने पदों और विभागों की किसी भी स्तर पर अदला बदली कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड ने म्युचुअल ट्रांसफर से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। 1800 ग्रेड पे में कार्यरत दो रेलकर्मियों के बीच मंडल के अंदर या दो मंडलों के बीच या दो विभिन्न जोन में आपसी सहमति से उनके पदों और विभागों की अदला बदली की जा सकेगी।
ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन से जुड़ी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने बोर्ड के निर्णय का स्वागत किया है।
ईसीआरकेयू धनबाद मंडल के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने कहा कि बोर्ड के निर्णय से रेलकर्मियों को राहत मिली है। अब अपनी इच्छा के अनुसार सुविधाजनक विभाग, जोन और मंडल में आपसी सहमति से पदों की अदला-बदली कर सकेंगे।
फेडरेशन के जोनल सचिव ओपी शर्मा ने बताया कि यह देखा जा रहा था कि दो अलग-अलग विभागों के बीच आपसी सहमति से पदों की अदला बदली को मंडल व जोन स्तर पर स्वीकार नहीं किया जा रहा था। फेडरेशन की ओर से रेलवे बोर्ड की स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में इस पर बोर्ड से गाइडलाइन जारी करने का आग्रह किया गया था।
बोर्ड ने स्पष्ट किया कि 1800 ग्रेड पे में कार्यरत दो रेलकर्मियों के बीच मंडल के अंदर या दो मंडलों के बीच या दो विभिन्न जोन में आपसी सहमति से उनके पदों और विभागों की अदला बदली की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।