Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने की है आदत तो हो जाएं सावधान नहीं तो कट सकता है 650 रुपये का चालान

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sun, 23 Apr 2023 06:10 PM (IST)

    अगर आप भी अपना दो पहिया या चार पहिया वाहन शहर में सड़क के किनारे कहीं भी खड़ा कर देते है तो सावधान हो जाएं। धनबाद ट्रैफिक पुलिस कहीं पर भी वाहन पार्क कर देने वालों पर सख्ती बरतने वाली है।

    Hero Image
    नो- पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 650 रुपये जुर्माना वसूल रही पुलिस।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: अगर आप भी अपना दो पहिया या चार पहिया वाहन शहर में सड़क के किनारे कहीं भी खड़ा कर देते है तो सावधान हो जाएं। धनबाद ट्रैफिक पुलिस कहीं पर भी वाहन पार्क कर देने वालों पर सख्ती बरतने वाली है क्योंकि आपकी इस लापरवाही से न सिर्फ लोगों को परेशानी होती है बल्कि रोड जाम की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक पुलिस ने चला रखा है अभियान

    ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। अगर कोई सड़क के किनारे नो-पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करता है तो अब ट्रैफिक पुलिस उसपर कार्रवाई करते हुए 650 रुपये का जुर्माना वसूलेगी।

    इन इलाकों में अभियान की हो चुकी है शुरुआत

    डीएसपी राजेश कुमार ने आगे बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत कर चुकी है। इस अभियान के तहत बैंकमोड़, सरायढेला, सिटी सेंटर, प्रभातम माल समेत कई मार्केट क्षेत्र में पुलिस ने अब तक सैकड़ों वाहनों से जुर्माना वसूल कर चुकी है।

    लगातार पार्किंग नियम तोड़ने पर बढ़ेगी जुर्माना राशि

    पुलिस के रिकार्ड में पांच सौ रुपये नो-पार्किंग का जुर्माना है, वहीं 150 रुपये ट्रैफिक नियम तोड़ने को लेकर अलग से पुलिस जोड़ती है। इतना नहीं एक ही नंबर की वाहन लगातार नो पार्किंग नियमों को तोड़ेगी तो ट्रैफिक पुलिस विभिन्न धारा के तहत उससे जुर्माना की राशि चार गुणा तक बढ़ा सकती है।

    जारी रहेगा अभियान

    डीएसपी ट्रैफिक का कहना है कि सड़क किनारे जहां तहां वाहन खड़ा करनेवालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। जल्द ही शहर में कई जगहों पर नो-पार्किंग को लेकर वोर्ड लगाए जाएंगे। पहले से भी शहर के कई प्रमुख स्थानों पर सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर रोक है। खासकर मार्केट क्षेत्र जैसे हीरापुर, कोर्टमोड़, सिटी सेंटर, स्टेशन रोड, प्रभातम माल आदि जगहों पर पुलिस धरपकड़ करेगी।