Nursing Entrance Exam: बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, 11 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
धनबाद में नर्सिंग संस्थानों में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई को होगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 11 जुलाई तक चलेगी। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने विस्तृत अधिसूचना जारी की है। एएनएम और जीएनएम प्रवेश परीक्षाएं 27 जुलाई को होंगी जिनके लिए 10 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।

जागरण संवाददता, धनबाद। राज्य के नर्सिंग संस्थानों में संचालित बीएससी नर्सिंग-बेसिक एवं बीएससी नर्सिंग-पोस्ट बेसिक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसकी अंतिम तिथि 11 जुलाई है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इस प्रवेश परीक्षा को लेकर विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है।
इसके तहत बीएससी नर्सिंग बेसिक परीक्षा 26 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक रांची, बोकारो, धनबाद, पलामू, दुमका तथा हजारीबाग में आयोजित की जाएगी।
इसी तरह बीएससी-पोस्ट बेसिक परीक्षा इसी दिन अपराह्न दो बजे से चार बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन नामांकन के समय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा केंद्र का चयन कर सकेंगे। नामांकन में सरकारी या गैर सरकारी अस्पतालों में ए ग्रेड नर्स के रूप में काम कर रहे अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बीएससी नर्सिंग में पढ़ाई करने के लिए छात्रावास में रहना अनिवार्य होगा। पोस्ट बेसिक में नामांकन के लिए नर्सिंग का पाठ्यक्रम पूरा करने वाले तथा झारखंड नर्सिंग काउंसिल में निबंधित पुरुष नर्स भी योग्य होंगे, बशर्ते वे अन्य अर्हता भी पूरी करते हों।
पर्षद द्वारा जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि झारखंड के स्थानीय निवासी के नामांकन के बाद सीटें रिक्त रहने पर अन्य पात्र अभ्यर्थियों का नामांकन होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए संबंधित कार्यवाही की जा रही है।
दस जुलाई तक भरे जाएंगे एएनएम और जीएनएम फार्म
एएनएम तथा जीएनएम प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई को झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने एएनएम तथा जीएनएम में नामांकन के लिए आयोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षाओं का भी कार्यक्रम जारी कर दिया है।
इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी बुधवार से ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित है। एएनएम प्रवेश परीक्षा रांची, बोकारो, धनबाद, पलामू, हजारीबाग, दुमका तथा जमशेदपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी।
वहीं, इन्हीं शहरों में जीएनएम प्रवेश परीक्षा अपराह्न 2.30 बजे से पांच बजे तक आयोजित होगी। सरकारी या गैर सरकारी अस्पतालों में ए ग्रेड नर्स के रूप में काम कर रहे अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। झारखंड के स्थानीय निवासी के नामांकन के बाद रिक्त सीट रहने पर अन्य का नामांकन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।