Dhanbad: बाइक ही नहीं कार का भी कर सकेंगे ट्रेन से पार्सल, इन राज्यों के लिए सेवाएं शुरू; जानें पूरी प्रक्रिया
धनबाद से रेल पार्सल के जरिए दोपहिया भेजने की सुविधा पहले से ही है। कार भेजने की सुविधा अब तक नहीं थी जिसे अब बहाल कर दिया गया है। धनबाद से उत्तर प्रदे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, धनबाद : धनबाद से रेल पार्सल के जरिए दोपहिया भेजने की सुविधा पहले से ही है। यहां से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों में बाइक-स्कूटी बुक करा कर कहीं भी भेज सकते हैं। कार भेजने की सुविधा अब तक नहीं थी जो अब बहाल हो गई है।
उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक भेजे जा सकेंगे चार पहिया वाहन
धनबाद से उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक रेलगाड़ी से अब चार पहिया भी भेजा जा सकेगा। इसके लिए रेलवे ने बंगाल के चितपुर से तुगलकाबाद को रेल पोस्ट गति शक्ति ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट सेवा की शुरुआत की है। इस पार्सल ट्रेन में उच्च क्षमता वाले 15 पार्सल वैगन, दो एसएलआरडी के साथ एक ऑटोमोबाइल कैरिंग व्हीकल भी जोड़ा गया है।
साप्ताहिक पार्सल ट्रेन
ऑटोमोबाइल कैरिंग व्हीकल से कार और दूसरे चार पहिया वाहन भेजे जा सकते हैं। रेलवे के पार्सल कर्मचारियों का कहना है कि अक्सर लोग कार पार्सल के लिए बुक कराने आते हैं लेकिन यहां सुविधा उपलब्ध होने से उन्हें विकल्प तलाशना पड़ता है। अब साप्ताहिक पार्सल ट्रेन से चार पहिया की बुकिंग भी हो सकेगी।
सड़क मार्ग की तुलना में तुलना में रेल पार्सल से चार पहिया भेजना किफायती भी होगा। धनबाद से रविवार और तुगलकाबाद से गुरुवार को पार्सल ट्रेन चलेगी। इससे दिल्ली और आसपास से चार पहिया मंगवाए भी जा सकेंगे।
कार्ड से कर सकते हैं भुगतान
धनबाद रेल पार्सल में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए पीओएस मशीन भी लगाई गई है। इससे नकद के बदले उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार, कार्ड से भी भुगतान कर सकते हैं।
धनबाद रेल मंडल का पहला पार्सल है, जहां कैशलेस सुविधा बहाल की गई है।कर्मचारियों का कहना है कि पूरे पूर्व मध्य रेल में पार्सल में कैशलेस लेन-देन शुरू करने वाला धनबाद पहला स्टेशन है।
पार्सल ट्रेन का टाइम टेबल
- 00441 चितपुर- तुगलकाबाद पार्सल स्पेशल चितपुर से रात 12:10 पर रवाना होकर शाम 3:35 पर धनबाद आएगी। अगले दिन शाम पांच बजे तुगलकाबाद पहुंचेगी
- 00442 तुगलकाबाद -चितपुर पार्सल स्पेशल ट्रेन तुगलकाबाद से रात 11 बजे खुलेगी। अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पीडीडीयू होकर अगले दिन रात 10:45 पर धनबाद आएगी। आसनसोल, बर्द्धमान व डानकुनी होकर अगले दिन 11:00 बजे चितपुर पहुंचेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।