Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, गोमो-गया और वाराणसी होकर धनबाद से गोरखपुर तक चलेगी नई ट्रेन

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 02:39 PM (IST)

    धनबाद से गोरखपुर के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन शुरू करने की तैयारी है। यह ट्रेन शालीमार-गोरखपुर रूट पर चलेगी जिससे कोयलांचल पूर्वांचल से जुड़ेगा। धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल के रैक का उपयोग होगा। कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन का समय बदला गया है वहीं कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस मार्ग बदलेगा। जम्मूतवी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।

    Hero Image
    रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, गोमो-गया और वाराणसी होकर धनबाद से गोरखपुर तक चलेगी नई ट्रेन

    जागरण संवाददाता, धनबाद। मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और सूरत के बाद अब धनबाद से गोरखपुर के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। नई ट्रेन शालीमार से गोरखपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के पाथ पर चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद से गोमो, गया, वाराणसी, जौनपुर, मऊ, भटनी व देवरिया होकर गोरखपुर तक जाएगी। इससे कोयलांचल से पूर्वांचल सीधे जुड़ जाएगा। अभी धनबाद होकर गोरखपुर के लिए मौर्य एक्सप्रेस रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस चल रही है।

    मौर्य एक्सप्रेस के संबलपुर तक विस्तार के कारण धनबाद से इस ट्रेन में टिकट मिलना मुश्किल होता है। रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस सप्ताह में केवल एक दिन ही है। इसके मद्देनजर धनबाद रेल मंडल ने नई ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी है।

    धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल के रैक से चलाई जाएगी ट्रेन

    धनबाद से गोरखपुर की नई ट्रेन धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल के रैक से चलाई जाएगी। पहले लोकमान्य तिलक की ट्रेन सप्ताह में दो दिन चल रही थी। हर फेरे में विलंब से चलने के कारण इसका एक फेरा बंद कर दिया गया है। ऐसे में उस रैक का उपयोग कर गोरखपुर की ट्रेन चलाई जा सकेगी।

    कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन आज शाम में चलेगी

    कोयंबटूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार को सुबह 7:50 के बदले शाम 4:15 पर रवाना होगी। धनबाद से कोयंबटूर जानेवाली ट्रेन के विलंब से पहुंचने के कारण वापसी की ट्रेन के चलने के समय में बदलाव किया गया है। विलंब से चलने से गुरुवार को देर से आएगी।

    31 को बदले मार्ग से चलेगी कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस

    कोलकाता से 31 जुलाई को चलने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी। उत्तर मध्य रेल के आगरा रेल मंडल के मथुरा में नान इंटरलाकिंग के कारण मथुरा व अछनेरा होकर आगरा कैंट तक जाएगी।

    23 स जम्मूतवी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच

    कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 23 जुलाई से नौ अगस्त तक तथा जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस में 25 जुलाई से 11 अगस्त तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। सावन माह में यात्रियों की लंबी प्रतीक्षासूची के मद्देनजर अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner