Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उत्तर प्रदेश के इन स्टेशनों पर भी रुकेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस, शक्तिपुंज को लेकर भी आया अपडेट

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:20 PM (IST)

    धनबाद से गुजरने वाली कोलकाता-जम्मूतवी और दून एक्सप्रेस को उत्तर प्रदेश और सहारनपुर के कुछ छोटे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। अंडाल में यार्ड रिमॉडलिंग के कारण जम्मूतवी शक्तिपुंज समेत कई ट्रेनें अलग-अलग दिनों में विलंब से चलेंगी। कुछ ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है और वे अपने गंतव्य तक नहीं जाएंगी।

    Hero Image
    रोजा में दून व मलिहाबाद, कांठ व चंडोक में रुकेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर गुजरने वाली कोलकाता-जम्मूतवी व दून एक्सप्रेस का ठहराव उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के छोटे स्टेशन पर दिया गया है। कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस लखनऊ के मलिहाबाद, मुरादाबाद के कांठ व बिजनौर के चंडोक में रुकेगी।

    हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस का ठहराव सहारनपुर के रोजा स्टेशन पर होगा। ठहराव की तिथि जल्द जारी कर दी जाएगी।

    अलग-अलग दिनों में विलंब से चलेंगी जम्मूतवी, शक्तिपुंज समेत कई ट्रेनें

    धनबाद होकर चलने वाली जम्मूतवी, शक्तिपुंज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अलग-अलग दिनों में विलंब से चलाई जाएंगी। पूर्व रेलवे के अंडाल में यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 को चलने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस जम्मूतवी से 240 मिनट विलंब से चलेगी। 23 को चलने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस अजमेर से 225 मिनट, 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस 70 मिनट, 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 70 मिनट विलंब से चलेंगी।

    24 को चलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस कोलकाता से 90 मिनट देर से रवाना होगी। 24 को चलने वाली 13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू बर्द्धमान के बदले आसनसोल तक जाएगी। 25 को 13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू आसनसोल से चलाई जाएगी।

    भारी वर्षा के कारण कल्याण तक ही गई मुंबई मेल

    भारी वर्षा से ट्रैक पर जलजमाव के कारण मंगलवार को हावड़ा-मुंबई मेल के पहिए कल्याण स्टेशन पर ही थम गये। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बदले यात्रियों को कल्याण स्टेशन पर ही उतरना पड़ा। वापसी में मंगलवार की रात मुंबई-हावड़ा मेल नहीं चलाई जा सकी।

    रेलवे ने मंगलवार रात 10:15 पर खुलने वाली ट्रेन के 7 घंटे 50 मिनट विलंब से बुधवार सुबह 6:05 पर चलने की सूचना जारी की। देर से चलने से गुरुवार को विलंब से पहुंचने की संभावना है।