Smart Meter: स्मार्ट और इलेक्ट्रिक मीटर लगा विभाग करेगा जांच, दूर होगी अधिक बिलिंग की समस्या
धनबाद और झरिया में बिजली की समस्या से परेशान लोगों को JBVNL ने सुधार का आश्वासन दिया है। त्रिपक्षीय बैठक में झरिया में नए ट्रांसफार्मर लगाने और स्मार्ट मीटर से अधिक बिल आने की शिकायतों की जांच करने का निर्णय लिया गया। धैया से तेलीपाड़ा फीडर को जोड़ने का कार्य भी जल्द पूरा होगा जिससे बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद। झरिया बिजली कटौती से परेशान है और धनबाद अनियमित बिजली आपूर्ति से। इसके अलावा जिले भर में भी बिजली की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। वहीं, झारखंड बिजली वितरण निगम ने एक बार फिर धनबाद और झरिया के लोगों को आने वाले दिनों में बिजली व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया है।
गुरुवार को झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के साथ जेबीवीएनएल और डीवीसी की त्रिपक्षीय बैठक मिश्रित भवन स्थित महाप्रंबंधक के कार्यालय में हुई। इस बैठक में जेबीवीएनएल और डीवीसी के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान का भरोसा दिया।
झरिया में लगेंगे नए ट्रांसफर्मर:
झरिया से आए उपेंद्र गुप्ता, श्रीकांत अंबष्ट एवं शिवचरण शर्मा ने बताया कि यहां बीते 20 घंटे से बिजली कटौती हो रही है। झरिया एवं आस पास के क्षेत्रों में भयावह स्थिति बन गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि इसे लेकर लोड शेडिंग एवं मेंटेनेंस का निर्धारण संयुक्त रूप से किया जायेगा। झरिया में नए ट्रांसफार्मर, नया सब स्टेशन कतरास मोड एवं भागा में बनाने पर विभाग ने सहमति दे चुका है।
स्मार्ट मीटर से अधिक बिल आने की शिकायत:
जीटा महासचिव राजीव शर्मा ने सिंदरी के 11 केवी को कन्वर्ट कर जल्द कनेक्शन देने की बात कही। साथ ही बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से अधिक बिल आने की समस्या हो रही है। अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि एचटी लाइन को सिंदरी से जोड़ने का कार्य पूरा हो चुका है। इसमें अब एलटी वायर जोड़कर कनेक्शन दिया जायेगा। जिससे लो वोल्टेज, लोड शेडिंग की समस्या में कमी आएगी।
अधिक बिल की शिकायत पर कहा कि विभाग स्मार्ट मीटर के साथ इलेक्ट्रानिक मीटर लगाकर इसकी जांच कर सकती है। वहीं राजेश गुप्ता ने बिजली बिल नहीं मिलने का मुद्दा रखा।
धैया से जुड़ेगा तेलीपाड़ा:
पार्क मार्केट के संजीव चौरसिया ने हीरापुर और आस पास के क्षेत्रों की बिजली कटौती का मुद्दा रखा। इस पर बताया गया कि धैया और तेलीपाड़ा फीडर को जोड़ने का कार्य हो चुका है। इसका ट्रायल चल रहा है। जल्द ही स्थिति में सुधार दिखेगा। इसके अलावा चिरकुंडा और गोविंदपुर की भी समस्याओं को रखा गया।
बैठक में महाप्रबंधक एके सिन्हा, डीवीसी के उप महाप्रबंधक एसके हैंडाल, बिजली विभाग के झरिया, निरसा के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में जिले भर के लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।