Dhanbad Patna Intercity: अब एलएचबी रैक से चलेगी धनबाद-पटना इंटरसिटी, 237 अधिक यात्री करेंगे सफर
धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 जून से एलएचबी रैक के साथ चलेगी जिससे यात्रियों को अधिक सीटें मिलेंगी। वापसी में यह बदलाव 17 जून से होगा। इस परिवर्तन से सामान्य स्लीपर और एसी श्रेणियों में कुल 237 सीटें बढ़ेंगी। यह बदलाव यात्रियों के लिए आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करेगा। LHB रेक से यात्रा और भी सुखद होगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से पटना जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 जून से पुराने आईसीएफ के बदले चमचमाते एलएचबी रैक से चलेगी। वापसी में पटना से धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन में यह बदलाव 17 जून से होगा। फिलहाल इस ट्रेन के केवल रैक को एलएचबी में परिवर्तित किया जा रहा है।
इस वजह से जून व जुलाई के अलग-अलग दिनों में एलएचबी रैक से ट्रेन चलेगी। बाद में धनबाद से 10 जुलाई तथा पटना से 14 जुलाई से प्रत्येक दिन एलएचबी रैक से चलेगी। बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस व पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस भी जून-जुलाई के अलग-अलग दिनों में एलएचबी रैक से चलाई जाएगी।
एलएचबी रैक से चलने से सभी श्रेणियों को मिला कर 237 अधिक यात्री सफर कर सकेंगे। सीटों की संख्या अधिक होने से आरक्षित श्रेणियों में पहले से बुक टिकटों की सीटों में फेरबदल की भी संभावना है।
यात्रियों को राहत, स्लीपर व जनरल के सात-सात कोच जुड़ेंगे
धनबाद-पटना इंटरसिटी में अभी जनरल के छह, स्लीपर के सात, थर्ड एसी के तीन व सेकेंड एसी का एक कोच है। पहले रेलवे ने एलएचबी में परिवर्तित होने पर साधारण श्रेणी के छह, स्लीपर के छह, थर्ड एसी के थर्ड एसी के चार व सेकेंड एसी के दो कोच जोड़ने की घोषणा की थी। अब जनरल के सात, स्लीपर के सात, थर्ड एसी के तीन व सेकेंड एसी का एक कोच जोड़ने का निर्णय लिया है।
किस ट्रेन में कब-कब जुड़ेगा एलएचबी रैक?
- 13331 धनबाद- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस - 13, 18, 23 व 28 जून तथा तीन व आठ जुलाई
- 13332 पटना- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस - 17, 22 व 27 जून तथा दो, सात व 12 जुलाई
- 13350 पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस - 13, 18, 23 व 28 जून तथा तीन व आठ जुलाई
- 13349 सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस - 14, 19, 24 व 29 जून तथा चार व नौ जुलाई
- 13348 पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस - 15, 20, 25 व 30 जून तथा पांच 10 जुलाई
- 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस - 16, 21 व 26 जून तथा एक, छह व 11 जुलाई
किस श्रेणी में कितनी बढ़ेंगी सीटें?
- सामान्य श्रेणी में 540 के बजाय 693 सीटें होंगी। कुल 153 सीटों की बढ़ोतरी होगी।
- स्लीपर की 504 सीटों के बजाय 560 सीटें होगी। कुल 56 सीटें अधिक हो जएंगी।
- थर्ड एसी में 192 सीटों के बदले अब 216 सीटें होंगी। 24 सीटों की बढ़ोतरी होगी।
- सेकेंड एसी में 48 के स्थान पर 52 यानी चार सीटें अधिक होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।