Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Howrah Delhi Train: हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव, 22 सितंबर से लागू होगा नया टाइम टेबल

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:04 PM (IST)

    धनबाद से गुजरने वाली हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव हुआ है। हावड़ा से चलने वाली ट्रेन अब 22 सितंबर से चलेगी जिसके समय में फेरबदल किया गया है। यह ट्रेन धनबाद दो घंटे पहले पहुंचेगी और नई दिल्ली 4 घंटे 10 मिनट लेट पहुंचेगी। नवरात्र में मैहर स्टेशन पर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस रुकेगी जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    अब 22 से चलेगी हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, टाइम टेबल बदला

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर प्रतिदिन चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (Howrah New Delhi Train) की परिचालन तिथि व टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। हावड़ा से चलने वाली ट्रेन 21 के बदले अब 22 सितंबर से चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा से चलने, धनबाद आगमन व प्रस्थान तथा नई दिल्ली पहुंचने के समय में फेरबदल किया गया है। हावड़ा से चलने वाली ट्रेन अब दो घंटे पहले धनबाद आएगी और 4 घंटे 10 मिनट लेट से नई दिल्ली पहुंचेगी।

    वापसी में नई दिल्ली से चलने के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। पर धनबाद दो घंटे लेट से आएगी। हावड़ा भी दो घंटे बाद पहुंचेगी।

    ट्रेन का टाइम टेबल

    04452 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल 20 सितंबर से 19 दिसंबर प्रतिदिन चलेगी। पहले नई दिल्ली से शाम 6:15 पर चलकर अगले दिन शाम 4:00 बजे धनबाद एवं हावड़ा पहुंचने का समय रात 9:30 था। अब शाम 6:00 बजे धनबाद आएगी तथा रात 11:30 हावड़ा पहुंचेगी।

    04451 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल पहले 21 सितंबर से 20 दिसंबर के बदले अब 22 सितंबर से 21 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी।

    हावड़ा से रात 11:50 पर चलकर अगले दिन सुबह 9:15 पर धनबाद एवं उसके अगले दिन अलसुबह 4:10 पर नई दिल्ली के स्थान पर अब हावड़ा से देर रात 1:30 पर चलकर अगले दिन सुबह 7:15 पर धनबाद एवं अगले दिन सुबह 8:20 पर नई दिल्ली पहुंचेगी।

    नवरात्र के दौरान मैहर में रुकेगी दीक्षाभूमि व रांची-एलटीटी एक्सप्रेस

    नवरात्र के दौरान मातारानी के दर्शन को जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव मैहर स्टेशन पर होगा। धनबाद से कोल्हापुर जानेवाली दीक्षाभूमि एक्सप्रेस तथा बोकारो व गोमो होकर चलने वाली रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अलग-अलग तिथियों में मैहर स्टेशन पर रुकेंगी।

    • 11046 धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 22 व 29 सितंबर एवं छह अक्टूबर को रात 10:25-10:30 तक तथा 11045 कोल्हापुर-धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 26 सितंबर व तीन अक्टूबर को शाम 5:20-5:25 तक रुकेगी।
    • 18609 रांची-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव 24 सितंबर व एक अक्टूबर को दोपहर 1:40-1:45 तक एवं 18610 लोकमान्य तिलक-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 सितंबर व तीन अक्टूबर को दिन में 10:40-10:45 तक होगा।