Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! अब स्लीपर कोच में भी मिलेगी AC कोच जैसी सुविधा, रेलवे ने इन ट्रेनों में शुरू की तैयारी

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 03:12 PM (IST)

    Dhanbad Junction धनबाद से चलने वाली ट्रेनों में रेलवे स्लीपर कोचों में भी हैंड वाश की सुविधा शुरू करने जा रहा है जैसे कि एसी कोचों में होती है। यह सुविधा गंगा-सतलज और अलेप्पी एक्सप्रेस में मिलेगी क्योंकि इनमें ओबीएचएस उपलब्ध है। अन्य ट्रेनों के यात्रियों को अभी इंतजार करना होगा।

    Hero Image
    गंगा-सतलज व अलेप्पी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में मिलेगा लिक्विड हैंड वॉश

    जागरण संवाददाता, धनबाद। रेलवे ने वातानुकूलित कोच के तर्ज पर अब स्लीपर में भी हैंड वॉश सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। धनबाद से चलने वाली ट्रेनों में भी इस सुविधा को बहाल करने की तैयारी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा-सतलज और अलेप्पी एक्सप्रेस में इसे बहाल किया जाएगा। दोनों लंबी दूरी की ट्रेन हैं और इनमें ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (ओबीएचएस) भी लागू है।

    रेलवे बोर्ड ने 30 मई को ही सभी जोनल रेलवे को इससे जुड़ा पत्र जारी कर दिया है। बोर्ड से जारी पत्र में कहा गया है कि एसी कोच के तर्ज पर नॉन एसी स्लीपर कोच में भी लिक्विड हैंड वॉश सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

    लिक्विड हैंड वॉश की सुविधा वैसे स्लीपर कोच में उपलब्ध कराई जिनमें ओबीएचएस है। धनबाद से चलने वाली गंगा-सतलज व अलेप्पी एक्सप्रेस ही ओबीएचएस है।

    गंगा-दामोदर, पटना इंटरसिटी जैसी ट्रेनों के यात्रियों को अभी करना होगा इंतजार

    धनबाद से रात में चलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, सुबह चलने वाली धनबाद-पटना इंटरसिटी, ब्लैक डायमंड समेत अन्य कम दूरी की ट्रेनों में ओबीएचएस उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इन ट्रेनों के स्लीपर के यात्रियों को लिक्विड हैंड वाश सुविधा के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा।