Move to Jagran APP

Dhanbad News: शादी करने को अडिग प्रेमिका, दो दिन से बैठी प्रेमी के घर के बाहर; प्रेमी घर से फरार

धनबाद में एक युवती पिछले दो दिनों से अपने प्रेमी के घर के बाहर शादी करने के लिए बैठी हुई है। युवती का कहना है कि पिछले चार साल से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा है और दोनों के घर और गांव वालों को भी इस बात की जानकारी है।

By Ashish PandeyEdited By: Ashish PandeyUpdated: Thu, 19 Jan 2023 01:44 PM (IST)
Hero Image
धनबाद में प्रेमी के घर के बाहर बैठी युवती से मामले का जानकारी लेते मुखिया मनोज महतोl फोटो- जागरण

संवाद सहयोगी, (राजगंज) धनबाद: शादी के लिए अडिग प्रेमिका महेशपुर गांव में दो दिन से प्रेमी के दरवाजे पर बैठी है। प्रेमी घर से फरार है और स्वजन मुख्य दरवाजा बंद किए हुए हैं। कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे युवती अपने प्रेमी का इंतजार कर रही है। सूचना पाकर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार महतो युवती से मिले और उसको खाना खिलाया। प्रेमी उत्तम महतो महेशपुर गांव का है।

चार साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

एसएसएलएनटी टेन प्लस टू से इंटर पास 20 वर्षीय छात्रा ने बताया कि धनबाद में पेप्सी कंपनी में कार्यरत उत्तम से चार साल से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इस बात का पता दोनों के घर व गांव वालों को भी है। युवक कई जगह युवती को घुमाने ले जा चूका है और कई स्वजनों के यहां भी लेकर जाता रहा है। युवती ने बताया कि उसके घर भी युवक का आना-जाना था। दोनों स्वजातीय हैं और दोनों के परिवार वालों को भी इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है। युवती के स्वजन ने महेशपुर गांव आकर प्रेमी के घरवालों से शादी की बात भी की। 10 दिन बाद दोनों की शादी करने की बात तय की गई। तय समय के बाद जब युवती के घर वालों ने शादी के संबंध में बात की तो युवक विवाह से मुकर गया और अब गायब है। युवती का कहना है कि वह अब शादी के बाद ही प्रेमी की चौखट से हटेगी।

मामला संज्ञान में आया है। मैंने उत्तम के घर के दरवाजे पर बैठी युवती से बात की। युवक के स्वजनों से पूछा। कोई हल नहीं निकला। राजगंज पुलिस को जानकारी दी है।

-मनोज कुमार महतो, मुखिया, महेशपुर वन पंचायत

युवती एवं इसके स्वजनों द्वारा कोई शिकायत पुलिस से नहीं की गई है। मुखिया से मामले की जानकारी मिली है। शिकायत मिलने के बाद आरोपित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

-आलोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी, राजगंज

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें