Indian Railways: अब लाइन में लगने का झंझट खत्म, एम-यूटीएस से टीटीई घूमते-फिरते देंगे टिकट
यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू होने जा रही है। अब यात्री स्टेशन पर टीटीई से जनरल टिकट ले सकेंगे। टीटीई को एम-यूटीएस उपकरण दिया जाएगा जिससे वे तुरंत टिकट प्रिंट कर सकेंगे। यह सुविधा हाल्ट स्टेशनों पर भी उपलब्ध होगी। रेलवे बोर्ड ने 30 मार्च 2026 तक सभी हाल्ट में यह सेवा शुरू करने का आदेश दिया है। कुंभ मेले में एम-यूटीएस का सफल उपयोग किया गया था।

जागरण संवाददाता, धनबाद। काउंटर टिकट, ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन एटीवीएम और मोबाइल पर ऑनलाइन जनरल टिकट के बाद अब यात्रियों के लिए जल्द ही एक और सेवा शुरू होगी। स्टेशन पहुंच कर टिकट खिड़की पर लाइन नहीं लगना होगा। स्टेशन परिसर में टीटीई से लोग जनरल टिकट ले सकेंगे।
इसके लिए टीटीई को एम-यूटीएस उपलब्ध कराया जाएगा। टीटीई को दिए जाने वाले हैंडहेल्ड उपकरण एक खास मशीन है, जिसमें छोटा सा प्रिंटर भी लगा है। उससे टिकट प्रिंट होकर बाहर निकल जाएगा। टिकट लेने के लिए यात्री को ट्रेन का नाम, गंतव्य स्थान और यात्रा की श्रेणी पैसेंजर, एक्सप्रेस या सुपरफास्ट यह टीटीई को बताना होगा।
एम-यूटीएस से टीटीई आन स्पाट टिकट जारी करेंगे। यात्रियों को यह सुविधा बड़े स्टेशन के साथ भूली, धाेखरा जैसे हाल्ट पर भी मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने 30 मार्च 2026 तक पूर्व मध्य रेल समेत देश के पांच जोनल रेलवे के सभी हॉल्ट में एम-यूटीएस सेवा उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है।
हॉल्ट ठेकेदारों को भी उपलब्ध कराया जाएगा एम-यूटीएस
हॉल्ट में जारी होने वाले टिकट के लिए हाल्ट ठेकेदार बड़े स्टेशन से टिकट का रोल ले जाते हैं। उसे यात्री की मांग पर अलग-अलग स्टेशन के लिए जारी किया जाता है। नई व्यवस्था के तहत अब हाल्ट ठेकेदारों को भी एम-यूटीएस उपलब्ध कराया जाएगा। हॉल्ट में भी एम-यूटीएस से ही जनरल टिकट जारी होंगे।
कुंभ मेले में सफलता के बाद श्रावणी मेले में खूब हो रहा उपयोग
एम-यूटीएस प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले के दौरान चलन में आया था। बिना किसी परेशानी से आसानी से जनरल टिकट किए गए थे। उस सफलता को श्रावणी मेले में दोहराया जा रहा है। श्रावणी मेले के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ एम-यूटीएस से यात्रियों को टिकट उपलब्ध करा रहे हैं।
क्या है एम-यूटीएस?
एम-यूटीएस एक उन्नत हैंडहेल्ड यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम) उपकरण है जिसे अनारक्षित टिकटिंग संचालन में अधिकतम पोर्टेबिलिटी और सरलता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
यह नई प्रणाली रेलवे कर्मचारियों को लगभग किसी भी स्थान से अनारक्षित टिकट जारी करने में सक्षम बनाती है।
निर्धारित काउंटरों पर भीड़भाड़ खत्म हो जाती है और यात्रियों को एक सहज, त्वरित और परेशानी मुक्त टिकटिंग अनुभव मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।