Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 1 थर्ड AC और 3 स्लीपर कोच कम होंगे, जनरल कोच में 220 सीटें बढ़ेंगी

    Updated: Thu, 22 May 2025 02:41 PM (IST)

    दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में अब आईसीएफ रैक की जगह एलएचबी रैक का इस्तेमाल होगा। स्लीपर और थर्ड एसी कोच की संख्या घटने से सीटें कम होंगी लेकिन जनरल कोच बढ़ने से यात्रियों को राहत मिलेगी। सेकेंड एसी में सीटों की संख्या में भी वृद्धि होगी। यह बदलाव सिकंदराबाद से 29 जुलाई और दरभंगा से 1 अगस्त से लागू होगा। अब धनबाद न्यूज़ में यह खबर छाई हुई है।

    Hero Image
    दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 1 थर्ड AC और 3 स्लीपर कोच कम होंगे

    जागरण संवाददाता, धनबाद। दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (Darbhanga Secunderabad Express) पारंपरिक आईसीएफ रैक के बदले एलएचबी रैक से चलेगी। सिकंदराबाद से 29 जुलाई तथा दरभंगा से एक अगस्त से बदलाव प्रभावी होगा।

    एलएचबी रैक से चलने से कोच संयोजन में परिवर्तन होगा। स्लीपर के 11 के बदले आठ कोच जुड़ेंगे। इससे 152 सीटें कम हो जाएंगी।

    थर्ड एसी के सात के छह कोच जोड़े जाएंगे जिससे 16 सीटें कम होंगी। सेकेंड एसी के कोच में बदलाव नहीं होगा, मगर एलएचबी कोच में सीटें अधिक होने से इस श्रेणी की आठ सीटों में बढ़ोतरी होंगी।

    जनरल श्रेणी के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। मौजूदा के बदले चार जनरल कोच जुड़ेंगे। इससे जनरल की 220 सीटें अधिक हो जाएंगी।

    क्या होगा बदलाव?

    • अभी स्लीपर के 11 कोच मिला कर इस श्रेणी में कुल 792 सीटें। अब आठ स्लीपर कोच मिला कर कुल 640 सीटें होंगी। यानी 152 सीटें कम हो जाएंगी।
    • अभी थर्ड एसी के सात मिलाकर सीटें 448 हैं। अब छह कोच में इस श्रेणी की कुल 432 सीटें होंगी। यानी 16 सीटें कम हो जाएंगी।
    • अभी सेकेंड एसी के दो कोच मिला कर कुल 96 सीटें हैं। अब दो कोच मिला कर 104 सीटें होंगी जिससे आठ सीटें बढ़ जाएंगी।
    • अभी जनरल के दो कोच मिला कर बैठने की 180 सीटें हैं। अब चार कोच जुड़ने से 400 सीटें होंगी। यानी 220 सीटें बढ़ जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें