Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: कैदियों को अब जेल जाने से पहले कराना होगा कोरोना टेस्‍ट, सदर अस्पताल में हो रही जांच

    Updated: Thu, 04 Jan 2024 04:34 PM (IST)

    कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग गंभीर है। कोरोनावायरस के सब वेरिएंट जेएन. 1 को लेकर धनबाद में भी सतर्कता बरती जा रही है। मंडल कारा धनबाद में जाने से पहले कैदियों को कोरोनावायरस की जांच कराई जा रही है। रैपिड एंटीजन किट से सदर अस्पताल में कोरोनावायरस की जांच शुरू की गई है। कैदी के पकड़े जाने पर जांच के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा है।

    Hero Image
    कैदियों को जेल जाने से पहले कोरोना जांच किया गया अनिवार्य।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कोरोनावायरस के सब वेरिएंट जेएन. 1 को लेकर धनबाद में सतर्कता बरती जा रही है। मंडल कारा धनबाद में जाने से पहले कैदियों को कोरोनावायरस की जांच कराई जा रही है। जांच में नेगेटिव पाए जाने पर ही कैदी को मंडल कारा जाने की अनुमति दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्‍पताल में कैदियों की जांच के लिए अलग इंतजाम

    रैपिड एंटीजन किट से सदर अस्पताल में कोरोनावायरस की जांच शुरू की गई है। कैदी को पकड़े जाने पर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा है। कोरोना जांच के बाद ही जेल भेजा जा रहा है। सदर अस्पताल में इसके लिए जांच के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

    सर्दी -खांसी से पीड़ित संदीप मरीजों की भी जांच

    सदर अस्पताल में हर दिन 5 से 10 सामान्य मरीजों की भी जांच हो रही है। मेडिसिन विभाग में खासकर आने वाले वैसे मरीज जो सर्दी खांसी से पीड़ित है, जो कोरोनावायरस के मिलते-जुलते लक्षण से ग्रसित है।

    उनकी जांच अनिवार्य की जा रही है। सदर अस्पताल के अलावा शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भी रैपिड एंटीजन किट से जांच शुरू की गई है। इसके लिए दोनों जगह पर अलग-अलग लैब टेक्नीशियन लगाए गए है।

    नहीं शुरू हो पाई है आरटी-पीसीआर जांच

    मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आरटी पीसीआर जांच नहीं शुरू हो पाई है। इसके लिए आवश्यक केमिकल और वीटीएम किट नहीं है। ऐसे में आरटी पीसीआर जांच करने वाले लोगों को निजी लेबोरेटरी में जाना पड़ रहा है। लोगों को आर्थिक कठिनाई भी उठानी पड़ रही है।

    कोरोना को लेकर विभाग अलर्ट पर है। अभी किसी भी प्रकार का कोई मामला नहीं मिला है। सतर्कता के आधार पर संदिग्ध लोगों की जांच हो रही है- डॉ राजकुमार सिंह, प्रभारी, जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग।

    यह भी पढ़ें: लालू के नक्‍शेकदम चल रहे हेमंत सोरेन... बाबूलाल ने मुख्‍यमंत्री पर बोला हमला, कहा- सत्ता को सुरक्षित रखने की कर रहे कोशिश

    यह भी पढ़ें: अनाथों के नाथ कांठा सिंह ने दुनिया को कहा अलविदा, राष्ट्रपति पुरस्कार से हो चुके सम्मानित; अपने अनाथालय में ही ली अंतिम सांस