Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: छठ से पहले बिहार जाने वाली ट्रेनों का कुछ ऐसा है हाल, जानें किस ट्रेन में कितनी सीटें हैं खाली

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 10:10 AM (IST)

    Dhanbad News 17 नवंबर को नहाय-खाय के साथ आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो जाएगी। इसे देखते हुए बिहार जाने वाली ट्रेनों में टिकट बुकिंग की रफ्तार तेज हो गई है। उत्तर बिहार की ट्रेनें अभी से ही फुल हो गई हैं। बिहार के अन्य शहरों तक पहुंचने के लिए टिकट तेजी से बुक हो रही है। जयनगर रक्सौल और दरभंगा के लिए टिकट मिलना भी मुश्किल है।

    Hero Image
    छठ महापर्व से पहले ट्रेनों में बुकिंग शुरू।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad News: नवंबर के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत छठ पर्व से होगी। 17 नवंबर को नहाय-खाय के साथ आस्था का पर्व शुरू हो जाएगा। इसे लेकर लंबी दूरी की ट्रेनों में वापसी की भीड़ है, तो बिहार जाने वाली ट्रेनों में टिकट बुकिंग की रफ्तार तेज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों में धड़ाधड़ हो रही बुकिंग

    उत्तर बिहार की ट्रेनें अभी से ही फुल हो गई हैं। बिहार के अन्य शहरों तक पहुंचने के लिए टिकट तेजी से बुक हो रही है। गंगा-दामोदर, गंगा-सतलज और वनांचल एक्सप्रेस को छोड़ दूसरी ज्यादातर ट्रेनों की सीटें भर चुकी हैं। दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, गुजरात और दक्षिण भारत से लौटने वाली ट्रेनों में या तो लंबी वेटिंग लिस्ट हैं या फिर नो रूम हो चुकी हैं।

    मौर्य एक्‍सप्रेस का कुछ ऐसा है हाल

    बिहार जाने वाली मौर्य में छठ के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है। इस ट्रेन में 14 नवंबर से ही सभी श्रेणियाें की सीटें भर गई हैं। जयनगर, रक्सौल और दरभंगा जाने वाली ट्रेनों में टिकट मिलना भी मुश्किल है।

    धनबाद से बिहार जाने वाली ट्रेनों का हाल

    रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस 14 से 16 तक स्लीपर, थर्ड व सेकेंड एसी में सीटें खाली, रांची-गोड्डा एक्सप्रेस 14 व 16 को स्लीपर, थर्ड व सेकेंड एसी में वेटिंग लिस्ट, राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस 15 व 17 नवंबर को स्लीपर, थर्ड व सेकेंड एसी में वेटिंग लिस्ट, धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस में 14 से 16 तक स्लीपर, थर्ड व सेकेंड एसी में सीटें खाली, धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस में 14 से 16 तक स्लीपर, थर्ड व सेकेंड एसी में सीटें खाली।

    धनबाद आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का हाल

    14 नवंबर को भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर में वेटिंग, थर्ड और सेकेंड एसी में नो रूम, 14 नवंबर को मुंबई मेल में वेटिंग लिस्ट 492 व 15 को 432, थर्ड एसी में 508 व 329, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस में 14 व 15 नवंबर को स्लीपर में वेटिंग, थर्ड एसी में आरएएसी, 14 व 15 नवंबर को अलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस में स्लीपर व थर्ड एसी में वेटिंग लिस्ट, 14 नवंबर को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में स्लीपर में 422, सेकेंड एसी में 171 वेटिंग लिस्ट, तो थर्ड एसी में नो रूम, 16 नवंबर को हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस के स्लीपर में 268, थर्ड एसी में 146 वेटिंग लिस्ट, सेकेंड एसी में नो रूम, 14 से 16 नवंबर तक जोधपुर व अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस में स्लीपर से सेकेंड एसी में वेटिंग।