Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: निरसा में BJP नेता ने खून टपकते ट्रेलर को पकड़ किया पुलिस के हवाले, गौमांस लदे होने की आशंका

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 04:24 PM (IST)

    भाजपा नेता रमेश पांडे ने ट्रेलर में गौमांस होने की आशंका के आधार पर उसका पीछा किया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि जब वे गोविंदपुर से निरसा आ रहे थे तभी देखा कि आगे चल रहे ट्रक से खून टपक रहा है।

    Hero Image
    निरसा में BJP नेता ने खून टपकते ट्रेलर को पकड़ किया पुलिस के हवाले।

    धनबाद, जागरण संवाददाता: भाजपा नेता रमेश पांडे और स्थानीय लोगों ने गुरुवार दोपहर निरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिनेमा मोड़ के पास एक ट्रेलर को पकड़कर निरसा थाने के हवाले कर दिया। पुलिस ट्रेलर को जब्त कर निरसा थाना ले गई है। पुलिस ट्रेलर में क्या लोड है इसकी जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर से टपक रहा था खून

    इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता रमेश पांडे ने कहा कि वे गोविंदपुर से निरसा आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी के आगे चल रहे ट्रेलर से खून टपक रहा है। उन्होंने टेलर को रुकवाने का प्रयास किया लेकिन ट्रेलर ड्राइवर ट्रेलर को और तेजी से भगाने लगा।

    नेता बोले, चमड़ा लदा होता तो नहीं टपकता खून

    इस पर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने उसका पीछा कर निरसा सिनेमा मोड़ के पास स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ा। उसके बाद थाना को सूचना दी गई। वाहन से पूरे रास्ते खून टपकते जा रहा है। उन्होंने कहा कि चमड़ा लोड रहने पर खून नहीं आना चाहिए।

    चालक ने कहा, ट्रेलर में नहीं लदा कोई मांस

    वहीं दूसरी ओर टेलर चालक का कहना है कि ट्रेलर में चमड़ा लोड है। चमड़ा हरियाणा से लोड कर कोलकाता ले जाया जा रहा है। ट्रेलर में किसी भी तरीके का कोई मांस नहीं है।

    जांच के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

    दूसरी ओर रमेश पांडे ने बताया कि वाहन की पूरी तरीके से जांच की जाए तो स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मुझे संदेह है कि वाहन में ऊपर से चमड़ा एवं नीचे गौ मांस लदा हुआ है।

    नेता बोले दुर्भाग्य की बात

    उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि हिंदुओं का पवित्र नवरात्रि पर्व चल रहा है। साथ ही रामनवमी भी आने वाली है। ऐसे समय में खुलेआम दिनदहाड़े गौ मांस और चमड़े से लदे वाहन आ-जा रहे हैं। इसकी कोई निगरानी नहीं की जा रही है, यह दुखद है। ट्रेलर में चमड़ा लोड है या चमड़े के नीचे गौ मांस यह तो पुलिसिया जांच के क्रम में सामने आएगा।