Dhanbad News: निरसा में BJP नेता ने खून टपकते ट्रेलर को पकड़ किया पुलिस के हवाले, गौमांस लदे होने की आशंका
भाजपा नेता रमेश पांडे ने ट्रेलर में गौमांस होने की आशंका के आधार पर उसका पीछा किया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि जब वे गोविंदपुर से निरसा आ रहे थे तभी देखा कि आगे चल रहे ट्रक से खून टपक रहा है।