Dhanbad News: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की बढी मुश्किलें, रंगदारी से जुड़े मामले में रिमांड पर भेजे गए
सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में जेल में बंद भाजपा विधायक ढुल्लू महतो व्यवसायी को दस लाख रूपये रंगदारी मांगने के मामले में गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि13 जनवरी को पुलिस ने विधायक की रिमांड के लिए आवेदन किया था।

धनबाद, जागरण संवाददाता: सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में जेल में बंद भाजपा विधायक ढुल्लू महतो व्यवसायी को दस लाख रूपये रंगदारी मांगने के मामले में गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
13 जनवरी को पुलिस ने विधायक की रिमांड के लिए आवेदन दिया था, जिस पर धनबाद एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने प्रोडक्शन वारंट जारी कर विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को जेल प्रशासन ने ढुल्लू महतो को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया।
उच्च न्यायालय में दायर की थी रिवीजन याचिका
जानकारी के मुताबिक, महतो को वारंटी को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया जाने के मामले में निचली अदालत से डेढ़ वर्ष की सजा हुई थी जिसे विधायक ने झारखंड उच्च न्यायालय में रिवीजन याचिका दायर कर चुनौती दी थी। झारखंड उच्च न्यायालय ने ढुल्लू महतो की रिवीजन याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें एक महीने के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया था।
9 जनवरी को किया था सरेंडर
एक महीने की अवधि 10 जनवरी को पूरी होनी थी, लिहाजा ढुल्लू महतो ने 9 जनवरी को सरेंडर कर दिया था। ढल्लू महतो पर चल रहे रंगदारी के मामले को लेकर पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेने के लिए अदालत में अर्जी दी थी। मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ढल्लू महतो को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
क्या है मामला
वरुण कुमार सिंह के शिकायत पर राजगंज थाना में विधायक ढुल्लू महतो समेत 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी के मुताबिक 15 फरवरी 2022 की रात राजगंज के महेशपुर मौजा स्थित फैक्ट्री में रात करीब 10 बजे कर्मचारी नरेंद्र बेदिया ने उसके मोबाइल फोन पर सूचना दी कि 15 से 20 की संख्या में हथियार से लैस होकर व्यक्ति जेसीबी मशीन से फैक्ट्री का चाहरदीवारी को ध्वस्त कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही उसने इसकी जानकारी राजगंज पुलिस को दिया। इसके बाद वरूण अपनी फैक्ट्री में पहुंचा तो वहां पुलिस भी पहुंची। तब तक चाहरदीवारी को तोड़ने वाले लोग फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे और वहां रखे लोहा की सामग्री आदि लेकर भाग खड़े हुए।
भागने से पहले वे लोग फैक्ट्री में मौजूद उसके कर्मचारी को सुनाते हुए कहा कि हम लोग ढुल्लू महतो बाघमारा विधायक के आदमी हैं। तुम लोग अपने मालिक से कह देना कि अभी चेतावनी समझे कि अभी सिर्फ चाहरदिवारी ही तोड़े हैं, भविष्य में यहां फैक्ट्री खोलना और चलाना है तो विधायक को रंगदारी देना पड़ेगा वरना फैक्ट्री भी जाएगी और जान भी।
इस मामले में विधायक ढुल्लू महतो ने झारखंड उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर कर रखी थी, जिसमें उच्च न्यायालय ने पुलिस से मामले का पूरा ब्यौरा मांगा था। हालांकि इसी दौरान विधायक ढुल्लू महतो को वारंटी को हिरासत से छुड़ा लिया जाने के मामले में सरेंडर होना पड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।