Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: धनबाद से चलने वाली ये 3 जोड़ी ट्रेनें कैंसिल, दिल्ली और जम्मू जाने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 03:15 PM (IST)

    Dhanbad News महाकुंभ की भीड़ के कारण कई ट्रेनें एक मार्च तक प्रभावित हैं। धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ एक्सप्रेस और कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद हैं। मार्च के पहले सप्ताह में भी कई ट्रेनें नहीं चलेंगी और टिकटों की उपलब्धता भी सीमित होगी। कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में 26 से 28 फरवरी तक नो रूम है। इसके बाद मार्च की शुरुआत में चार दिनों तक ट्रेन रद है।

    Hero Image
    धनबाद जंक्शन से चलने वाली 3 ट्रेनें कैंसिल (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad News: महाकुंभ की भीड़ को लेकर एक मार्च तक ट्रेनें प्रभावित हैं। ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनों को रेलवे ने रद कर दिया है। ट्रेनें रद होने से परेशानी झेल रहे यात्रियों की दुश्वारियां मार्च के पहले सप्ताह में भी कम नहीं होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ एक्सप्रेस मंगलवार को नहीं चली। वापसी में जम्मूतवी से बुधवार को भी रद रहेगी।इसके बाद मार्च के पहले सप्ताह में भी दोनों ओर से दो-दो फेरे रद रहेंगे। कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक से चार मार्च तक नहीं रद रहेगी। सियालदह-जम्मूतवी हमसफर भी मार्च के पहले सप्ताह में नहीं चलेगी।

    मार्च में जम्मूतवी के स्लीपर में मात्र चार दिन मिलेंगे वेटिंग टिकट, 23 दिनों तक नो रूम

    कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में 26 से 28 फरवरी तक नो रूम है। इसके बाद मार्च की शुरुआत में चार दिनों तक ट्रेन रद है। पांच से 31 मार्च के दौरान केवल नौ, 20, 30 व 31 मार्च को धनबाद से स्लीपर श्रेणी में वेटिंग लिस्ट टिकट की बुकिंग उपलब्ध है। अन्य 23 दिनों में नो रूम है। यानी 23 दिनों तक स्लीपर में टिकटों की बुकिंग भी मुश्किल है।

    कुमारधुबी से बुक होंगे टिकट, पर वेटिंगलिस्ट 100 पार

    स्लीपर में नो रूम हो जाने से धनबाद से जम्मूतवी एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग नहीं हो रही है। यात्री विकल्प के तौर पर कुमारधुबी से टिकट बुक कराकर धनबाद बोर्डिंग ले सकते हैं। पर कुमारधुबी से भी वेटिंगलिस्ट टिकट ही मिलेगा। वेटिंगलिस्ट 100 से 140 के बीच है।

     इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें

    •  13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक से चार मार्च तक रद
    •  13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस तीन से छह मार्च तक रद
    •  22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस तीन मार्च को रद
    •  22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी व पांच मार्च को रद
    •   03309 धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल एक व चार मार्च को रद
    •  03310 जम्मूतवी-धनबाद गरीब रथ स्पेशल 26 फरवरी, दो व पांच मार्च को रद

    दो को धनबाद-पटना इंटरसिटी गोमो-गया होकर चलेगी

    धनबाद होकर चलने वाली वास्को द गामा-जसीडीह दो मार्च को मधुपुर तक जाएगी। धनबाद-पटना इंटरसिटी जसीडीह-झाझा के बदले गोमो व गया होकर चलेगी। वापसी में भी गया व गोमो होकर धनबाद आएगी। पटना-जसीडीह होकर चलने वाली नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा व नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस डीडीयू से धनबाद होकर चलेंगी। अन्य कई ट्रेनें विलंब से चलाई जाएंगी।

    आसनसोल-जसीडीह मेमू समेत इस रेल मार्ग की एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनें रद रहेंगी। पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया कि आसनसोल मंडल के विभिन्न जगहों पर फुट ओवरब्रिज व अंडरपास निर्माण को लेकर दो मार्च को ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इस वजह से ट्रेनें अस्थायी रूप से प्रभावित होंगी।

    ये भी पढ़ें

    Earthquake in Ranchi: रांची में भूकंप से कांपी धरती, सुबह 6 बजे लोगों ने महसूस किए झटके

    Dhanbad News: रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस पर बरसाए ताबड़तोड़ पत्थर, खिड़की का शीशा चकनाचूर