नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के AC कोच में चल रहा था बड़ा 'खेल', RPF-CIB ने मारी रेड; फिर जो हुआ...
धनबाद में राजधानी एक्सप्रेस से 6 लाख 30 हजार रुपये के गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार हुए। आरपीएफ सीआईबी और रेल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में तीनों को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था और प्रयागराज में एक व्यक्ति को देना था जिसके बदले उन्हें पैसे मिलने वाले थे। गिरफ्तार तस्कर बिहार के रहने वाले हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद। हावड़ा से नई दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस (Howrah New Delhi Rajdhani Express) से 6,30,000 के गांजे के साथ तीन तस्कर पकड़े गए। आरपीएफ, सीआईबी व रेल पुलिस की टीम ने धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म तीन पर आई राजधानी एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच से तीनों तस्करों को पकड़ा। पकड़े गए तस्करों में सभी बिहार के रहने वाले हैं।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के सेकेंड एसी के ए-वन व ए-2 कोच में छापेमारी कर ट्रॉली बैग में गांजा भर कर ले जा रहे तीन तस्करों को पकड़ा गया। प्रत्येक ट्रॉली बैग में 14 पैकेट गांजा मिला, जिनमें प्रति पैकेट एक किलोग्राम का था।
पूछताछ में तीनों ने बताया कि ओडिशा के अंगुल में रहने वाले संजय ने उन्हें तीनों ट्रॉली बैग दिए थे। उन्हें साथ लेकर वह हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से प्रयागराज जा रहे थे।
प्रयागराज में रामकुमार नाम के व्यक्ति को गांजा भरे ट्रॉली बैगे देने थे। इसके बदले पैसे मिलने वाले थे। तीनों के पास से मोबाइल, 2100 रुपये नकद, पिट्ठू बैग जब्त किया गया। रेल थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई।
पकड़े गए गांजा तस्करों में तीनों युवा
पकड़े गए गांजा तस्करों में तीनों युवा हैं जिनकी उम्र 18 से 24 साल के बीच है। इनमें नालंदा का 18 वर्षीय सौरभ कुमार, 24 साल का अखिलेश मोहन और सिवान का रहने वाला 21 वर्षीय रंजीत कुमार शामिल है। रंजीत वर्तमान में हरियाणा के पानीपत में रह रहा था।
19 सदस्यीय टीम थी अभियान में शामिल
अभियान में 19 सदस्यीय टीम शामिल थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, एसआई मनीषा कुमारी, एसआई पालिक मिंज, राकेश कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, राम प्रसाद, सीआईबी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम, एएसआई सुशील कुमार व शशिकांत तिवारी, जीआरपी एएसआई नंदलाल राम, दिलीप कुमार पाल, राजकुमार पासवान व अन्य।
जून-जुलाई के 28 दिनों में ट्रेनों से गांजा तस्करी के कई मामले उजागर
- 21 जून को 28 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर पकड़े गए
- 16 जुलाई को 20 किलोग्राम गांजा दो तस्कर पकड़े गए
- 18 जुलाई को 12.1 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर पकड़े गए
- 18 जुलाई को 10.2 किलोग्राम गांजा बरामद, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।