Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DMC चुनाव को लेकर प्रशासन रेस, डीसी ने सभी विभागों को कोषांग गठित करने के दिए निर्देश

    By Ravi Shankar Singh Edited By: Mritunjay Pathak
    Updated: Wed, 03 Dec 2025 08:42 PM (IST)

    Dhanbad News: धनबाद नगर निगम चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। डीसी ने विभिन्न कोषांगों का गठन करने का निर्देश दिया है, ताकि चुनाव प्रक् ...और पढ़ें

    Hero Image

    धनबाद नगर निगम कार्यालय।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad Municipal Corporation Election: धनबाद नगर निगम चुनाव (DMC) को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में बुधवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में जिला तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में धनबाद नगर निगम क्षेत्र के 55 वार्डों तथा नगर परिषद चिरकुंडा के 21 वार्डों में चुनावी तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में सभी 12 आरओ के चैंबर सह नामांकन स्थल चिन्हित करने, कोषांग गठन, मतदान केंद्रों की सूची, मतदान केन्द्र में मूलभूत सुविधाएं, मतदाता सूची, बज्रगृह, ईवीएम डिस्पैच व रिसीविंग सेंटर, संवेदनशील बूथों का सत्यापन तथा मतगणना केंद्रों की तैयारी जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

    उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को अपने स्तर से दिए हुए कार्य का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्याशियों के नामांकन हेतु आरओ चैंबर हेतु स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही नामांकन पर्ची के खरीदारी हेतु काउंटर निर्माण हेतु स्थल चयन के निर्देश दिए।

    साथ हीं जल्द से जल्द सभी कोषांग के गठन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्होंने सभी आरओ को अपने अपने बूथ का भौतिक निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।

    चुनाव की तैयारियों के लिए सरकार से मिल रहा निर्देश

    उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगातार निर्देश दिया जा रहा है कि आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारियां शुरू करनी हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। चुनाव में प्रशासन सभी स्तरों पर मुस्तैदी से अपनी भूमिका को सार्थक ढंग से निभाएगा।

    मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम ला एंड आर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा प्रखंड/अंचल स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।