धनबाद मेडिकल कॉलेज में इस साल भी देरी से शुरू होगी MBBS की पढ़ाई, क्या है कारण?
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल धनबाद में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई इस साल भी देरी से शुरू होगी। 23 सितंबर की अंतिम तिथि है पर दूसरे राउंड का नामांकन अभी शुरू नहीं हुआ है। कम से कम तीन राउंड के बाद ही पढ़ाई शुरू हो पाएगी जिससे तारीख बढ़ने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू होने में इस वर्ष भी देर होगी। 23 सितंबर को पढ़ाई शुरू करने की अंतिम तारीख रखी गई है, लेकिन अभी तक मेडिकल कॉलेज में दूसरे राउंड के तहत नामांकन शुरू नहीं हुआ है।
ऐसे में काम से कम तीन राउंड के नामांकन के बाद पढ़ाई शुरू करनी है। ऐसी स्थिति में पढ़ाई शुरू करने की तारीख बढ़ाई जा सकती है। पिछले वर्ष प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को लेकर नामांकन में लगभग 2 महीने देरी हुई थी।
केंद्रीय और स्टेट कोटा मिलकर मेडिकल कॉलेज में अभी तक 80 एमबीबीएस सीट पर नामांकन हुआ है। इसमें तीन नामांकन सेंट्रल कोटा के तहत हुए हैं। अब सेंट्रल कोटा के दूसरे राउंड का नामांकन 18 से 25 सितंबर तक चलेगा।
इसके बाद स्टेट कोटा के तहत नामांकन की तारीख जारी की जाएगी, लेकिन नामांकन की कोई स्पष्ट तिथि अभी तक मेडिकल कॉलेज को नहीं मिली है।
नामांकन सेल के प्रमुख डॉक्टर गणेश कुमार ने बताया कि काउंसलिंग में देरी होने के वजह से नामांकन में कुछ देर हुई है। आगे के निर्देश का इंतजार हो रहा है।
मेडिकल कॉलेज में लगभग 40% शिक्षकों के पद खाली
मेडिकल कॉलेज में लगभग 40% शिक्षकों के पद खाली हैं। इसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भारी कमी है। 22 विभागों में मात्र चार विभागों में ही प्रोफेसर हैं, बाकी जगह प्रभार में विभाग चल रहा है।
100 सीटों पर हो रहा नामांकन
मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष भी 100 सीटों पर नामांकन हो रहा है। इसमें 15% सीट सेंट्रल कोटा के तहत आरक्षित हैं। जबकि बाकी सीटों पर स्टेट कोटा के तहत नामांकन होना है।
लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग यहां पर हॉस्टल हैं। हालांकि सबसे बड़ी कमी शिक्षकों को लेकर है। इसे लेकर नेशनल मेडिकल कमिश्नर ने राज्य सरकार को 6 महीने का समय दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।