Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेमस डाॅयरेक्टर नीरज पांडेय की वेब सीर‍िज खाकी द बिहार चैप्टर में नजर आएगा धनबाद के इस गांव का छोरा

    By Jagran NewsEdited By: Atul Singh
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 09:05 PM (IST)

    यह वेब सीरीज 25 नवंबर को पर्दे पर आएगी l इस फिल्म में चंद्र शेखर एक गैंगस्टर की रोल कर रहे हैं जिसमें इनके कैरेक्टर का नाम मंत्री है l इस सीरीज की कहानी बिहार के खूंखार अपराधियों की असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है l

    Hero Image
    कहानी बिहार के खूंखार अपराधियों की असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है l

    संवाद सहयोगी, निचितपुर: धनबाद। देश की कोयला राजधानी। आज फ‍िर एक बार चर्चे में है। कोयले के कारण नहीं। कोयले की खान से न‍िकलने वाले हीरे के कारण। जी हां। इस बार धनबाद के इस गांव से हीरा न‍िकला है। चंद्रशेख दत्‍ता। प्रस‍िद्ध डॉयरेक्‍टर नीरज पांडेय की वेब सीर‍ीज में अभि‍नय करते नजर आएंगे चंद्रशेखर। खाकी द ब‍िहार चैप्‍टर में अपना जलवा ब‍िखेरेंगे। इसमें गैंगस्‍टर की भूम‍िका न‍िभा रहे है। चंद्रशेखर धनबाद के एक छोटे से गांव रेंगुनी के रहने वाला है। वेब सीरीज नेट फ्ल‍िक्‍स में र‍िलीज होगी। 25 नवंबर से लोग इसे देख पाएंगे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामलीला से की थी एक्‍ट‍िंंग की शुरुआत 

    ऐसा नहीं है क‍ि चंद्रशेखर इस क्षेत्र में नए है। नीरज पांडेय की खाकी द ब‍िहार चैप्‍टर से पहले भी एक्‍ट‍िंंग की दुन‍िया में अपनी प्रत‍िभा का लोहा मनवा चुके है। ऐसे अभ‍िषेक ने अपने कर‍ियर की शुरुआत रामलीला से की थी। इसके बाद एक्‍ट‍िंंग की ओर इनका रूझान बढ़ता चला गया। उसके बाद धीरे-धीरे एक्‍ट‍िंंग की दुन‍िया में उनकी पहचान भी बनती चली गई। मेहनत और लगन ने रंग लाई। बालीवुड में मौका म‍िला और वहां भी छा गए। फ‍िलहार उन्‍हें खाकी द ब‍िहार चैप्‍टर से कॉफी उम्‍मीद है। इसमें उनके कैरेक्‍टर को मंत्री नाम द‍िया गया है। इसकी कहानी रोचक होने की उम्‍मीद जताई जा रही है। चंद्र शेखर माया नगरी मुंबई में जमें हुए हैं और फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग पहचान बनाने में जुटे हुए हैं l

    मशहूर IPS अम‍ित लोढा के इर्द ग‍िर्द कहानी

    नीरज पांडेय की वेब सीरीज क्राइम थ्रीलर है। ज‍िसकी कहानी ब‍िहार के मशहूर आइपीएस अम‍ित लोढा के आस-पास घूमती है। अम‍ित लोढा कैसे बिहार के खूंखार अपराधियों से पंगा लेते है। इसी पर आधार‍ित इसकी कहानी है। यूं कहे की यह वेब सीरीज अम‍ित लोढा के असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है l 

    ब‍िहार-झारखंड में हुई वेब सीरीज की शूट‍िंंग

    वेब सीरीज की कहानी ब‍िहार की है। इसकी शूट‍िंग भी ब‍िहार व झारखंड के इलाकों में ही की गई है। शूट‍िंग क‍िसी मेट्रो सि‍टी में की जा सकती थी। नीरज इसकी वास्‍तवीकता व सजीवता को बरकरार रखने के ल‍िए शूट‍िंंग के ल‍िए ब‍िहार व झारखंड के इलाकोंं को ही चूना। फ‍िलहार शूट‍िंंग कंप्‍लीट कर ली गई है। वेब सीरीज ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रीलीज की जा रही है। ब‍िहार-झारखंड के दर्शकों में तो इसकी चर्चा तो है ही। इसके अलावा देश भर से इसे अच्‍छा र‍िस्‍पांस की उम्‍मीद नीरज इससे लगा रहे है। इसके अलावा अभ‍िषेके के गांव रेंगुनी के लोग भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है। चंद्रशेखर की इस सफलता से रेंगुनी के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए उसे बधाई दी है।