Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Krishi Bazar: सच‍िव जी ऐसा भेदभाव क्‍यों...! जुर्माना केवल छह से बाकी को क्षमा...जान‍िए पूरा मामला

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 03:08 PM (IST)

    धनबाद स्थित कृषि बाजार समिति के इन दिनों कैरेट के आतंक से दुकानदार व खरीदार परेशान है। जहां देखो वही कैरेट ही कैरेट। कई दुकानदार उक्त कैरेट को सड़कों ...और पढ़ें

    Hero Image
    धनबाद स्थित कृषि बाजार समिति के इन दिनों कैरेट के आतंक से दुकानदार व खरीदार परेशान है। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, झरिया : धनबाद स्थित कृषि बाजार समिति के इन दिनों कैरेट के आतंक से दुकानदार व खरीदार परेशान है। जहां देखों वहीं कैरेट ही कैरेट। कई दुकानदार उक्त कैरेट को सड़कों पर उतार कर रखा है जिससे आए दिन खरीदार व वाहनों को गुजरने में परेशानी होती है। इन चंद दुकानदारों की मनमानी के आगे बाजार समिति के अधिकारियों की भी एक नहीं चलती है। जिसका फायदा उठाकर दुकानदार वे अपनी मनमानी करते है। अनाधिकृत रूप से सड़कों पर कैरेट का अंबार लगाकर रख दिया गया है। व्यापारियों की माने तो उक्त चंद दुकानदारों की मनमानी बढ़ गई है। उन्हें कोई मना करता है तो उससे झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है। समिति के अधिकारियों की माने तो कई बार उक्त दुकानदारों को हिदायत दी जा चुकी है। इसके बावजूद कई स्‍थ‍िति‍ जस की तस बनी हुई है। व्यापारियों ने बताया कि उक्त कैरेट के कारण कई बार जाम की समस्या बनी रहती है। वही अन्य फलों की गाड़ियां मंडी में नहीं पहुंच पाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच‍िव जी ऐसा भेद भाव क्‍यों

    प्लेटफार्म पर कब्जा कर कारोबार तो कई लोग कर रहे है। जुर्माना केवल छह व्‍यपार‍ियों पर ही लगाया। बाजार समिति के सचिव ने फल मंडी के उन छह व्यापारियों पर 1.20 लाख प्रत‍ि व्‍यपारी का फाइन चार्ज क‍िया है।  अन्य कई व्यापारियों को समिति के अधिकारी जुर्माना लगाना ही भूल गए। समिति के सचिव ने बताया कि पिछले पांच साल से फल कारोबारी प्लेटफार्म पर कब्जा कर कारोबार कर रहे थे। समिति को इसका शुल्क नहीं दे रहे है। कृषि विपणन बोर्ड के एमडी के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं अन्य व्यापारियों ने बताया कि समिति के सचिव ने चंद व्यापारियों पर जुर्माना वसूल रही है। लेकिन जिस व्यापारियों ने पूरा प्लेटफार्म को कब्जा कर रखा है उसको नोटिस देना ही सचिव भूल गए।

    वर्जन

    जैसे जैसे जानकारी मिल रही है। उन्हें जुर्माना का नोटिस भेजा जा रहा है। किसी प्रकार का अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।

    राकेश कुमार सिंह, बाजार समिति सचिव।