Dhanbad News: रोजगार मेला युवाओं 351 युवाओं का चयन, दुबई में मिलेगा 41 को काम करने का मौका
धनबाद के नियोजनालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 27 कंपनियों ने भाग लिया। 2550 पदों के लिए हुए इस मेले में 351 युवाओं का चयन हुआ और 148 शॉर्टलिस्ट किए गए। पहली बार दुबई में नौकरी का अवसर मिला जिसके लिए प्रेझा फाउंडेशन ने 41 युवाओं का चयन किया।

जागरण संवाददाता, धनबाद। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से बरटांड़ के नियोजनालय परिसर में आयोजित रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं की भीड़ उमड़ी।
2550 पदों पर युवाओं के चयन के लिए धनबाद, रांची, बेंगलुरु समेत कई शहरों से 27 नियोजक कंपनी पहुंची थीं। सुबह 10 से शाम चार बजे तक आयोजित मेले में 351 युवाओं को विभिन्न कंपनियों की ओर से चयनित किया गया। साथ ही 148 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए गए।
मेले में पहली बार दुबई में नौकरी का अवसर दिया गया। रांची की प्रेझा फाउंडेशन की ओर से 100 युवाओं को चयनित करने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें 41 युवाओं का चयन किया गया।
चयनित युवाओं को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरी करने के बाद दुबई में काम करने के लिए भेजा जाएगा। विदेश जाने के लिए पासपोर्ट व अन्य प्रक्रियाओं में उनकी मदद भी की जाएगी।
रोजगार से जुड़ने को रोजगार पोर्टल में अपना निबंधन कराएं
सहायक निदेशक (नियोजन) पदमा कुमारी ने कहा कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय समय-समय पर रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप का आयोजन कर निबंधित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करता है। रोजगार के अवसर से जुड़ने के लिए स्थानीय उम्मीदवार रोजगार पोर्टल में अपना निबंधन स्वयं कराएं। अवर प्रादेशिक नियोजनालय में उपस्थित होकर भी कर सकते हैं।
बारिश ने डाली खलल, दोपहर बाद कम पहुंचे अभ्यर्थी
रोजगार मेले में सुबह से ही युवाओं की फौज उमड़ पड़ी थी। हर स्टाल पर युवा रोजगार तलाश रहे थे। लड़कों के साथ काफी संख्या में लड़कियां भी पहुंची थीं। दोपहर में अचानक मौसम बदलने और गरज के साथ बारिश के कारण मेला प्रभावित हुआ। दूर-दराज के अभ्यर्थी बारिश के कारण दोपहर बाद नहीं पहुंच सके।
कौन-कौन थे?
सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार, कुमारधुबी नियोजन पदाधिकारी विनोद कुमार, आईटीआई गोविंदपुर के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार, सूरज कुमार, प्रशांत गोयल, विवेक कुमार साव, संजय साव, राज शेखर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।