Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: 100 युवाओं को दुबई में मिलेगी नौकरी, ट्रेनिंग और पासपोर्ट बनवाने में भी मिलेगी मदद

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:16 PM (IST)

    धनबाद में श्रम नियोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 2500 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। इस मेले में युवाओं को दुबई में काम करने का भी अवसर मिलेगा जिसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। 10वीं पास से लेकर बीटेक तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। महिलाओं के लिए विशेष रिक्तियां उपलब्ध हैं।

    Hero Image
    पदमा कुमारी, जिला नियोजन पदाधिकारी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से शुक्रवार को बरटांड़ के नियोजनालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। पहले 2208 पदों पर बहाली के लिए 22 कंपनियां आने वाली थी। अब 2524 पदों पर नियुक्ति के लिए 24 कंपनियों ने आने की सहमति दे दी हैं। मेला आयोजन सुबह 10 से शाम चार बजे तक होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार बेरोजगार युवाओं को दुबई में काम करने का अवसर मिलेगा। दुबई के लिए 100 युवाओं का चयन किया जाएगा। नियोजक कंपनी चयनित युवाओं को ट्रेनिंग देगी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें विभिन्न पदों के लिए दुबई भेजा जाएगा। विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने में भी कंपनी सहयोग प्रदान करेगी।

    20 से 35 साल तक के युवाओं को रांची की प्रेझा फाउंडेशन देगी दुबई में काम का अवसर

    मेले में पैनआआइआइटी एलुमनी रीच फॉर झारखंड फाउंडेशन (प्रेझा फाउंडेशन) की ओर से भी युवाओं के लिए स्टॉल लोगा। फाउंडेशन गुजरात, बंगलुरु, एनसीआर व कोलकाता के अलावे 100 चयनित युवाओं को दुबई में काम का अवसर देगी। 10वीं पास 20 से 35 साल तक के युवाओं का टाइल्स मेसन के रूप में चयन करेगी। पहले चयनित युवाओं की ट्रेनिंग होगी। उसके बाद दुबई भेजा जाएगा। इसमें केवल पुरुष अभ्यर्थी ही शामिल होंगे।

    • नौ से 40 हजार तक मासिक वेतन पर मिलेगी नियोजन
    • नॉन मैट्रिक से बीटेक तक के अभ्यर्थियों को मौका
    • अभ्यर्थियों को दो बायोडेटा, दो फोटो, आधार, सभी प्रमाण पत्र व निबंधन कार्ड लाना जरूरी
    • महिलाओं के लिए स्टाफ नर्स, एलआइसी बीमा सखी से लेकर सिक्योरिटी गार्ड जैसे पद

    मेले में शामिल होने वाली कंपनियां व संस्थान

    सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रांची, पीवीआर आइनोक्स लि., चैनल प्ले एयरटेल पेमेंट बैंक, डोजको इंडिया प्रा. लि., चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्रा. लि., जगदंबा सर्विस सॉल्यूशन, आरएम प्राइवेट आईटीआई, जयगुरु प्राइवेट आईटीआई, कैट एडूसिस प्रा. लि., सेवा सहयोग सिक्योरिटी, रक्सा सिक्योरिटीज, अपकंट्री व्हीकल प्रा. लि., एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, इसिस करियर सोर्सिंग प्रा., जीएसए फाउंडेशन, एलआईसी, हिंदुस्तान मैलुएबल्स एंड फोर्जिंग्स लि. भूली, प्रेझा फाउंडेशन रांची, क्वेस कार्प लि. दिल्ली, एसआईएस लि., सन ब्राइट ग्रुप कर्नाटक, रिलायबल इंडस्ट्रीज, इनोदय प्रीसेक्टर्स प्रा. लि. व राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर।

    पहली बार दुबई में काम करने का अवसर मिलेगा। नियोजक कंपनी पहले ट्रेनिंग देगी। ट्रेनिंग के बाद ही विदेश भेजेगी। पासपोर्ट बनवाने में भी सहयोग करेगी। प्रत्येक आवेदक को निबंधन कार्ड लाना जरूरी है। राज्य के किसी भी नियोजनालय से निबंधित कार्ड मान्य होगा। स्टॉल व अन्य जानकारियों के लिए हेल्प डेस्क एक्टिव रहेगा। महिलाओं के लिए 861 पदों पर रिक्तियां उपलब्ध हैं। - पदमा कुमारी, जिला नियोजन पदाधिकारी