आज से धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के सभी फेरे रद, कई ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव; जानें पूरी डिटेल
धनबाद से जम्मूतवी जाने वाली स्पेशल ट्रेन के सभी फेरे रद्द कर दिए गए हैं। पुल के मिसअलाइनमेंट के कारण कई अन्य ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिए गए हैं। कुछ ट्रेनें अमृतसर और लुधियाना तक ही जाएंगी। कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस की सेवा मंगलवार से बहाल हो जाएगी जो जम्मू जाने वाले यात्रियों के लिए एकमात्र विकल्प होगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से दिल्ली होकर जम्मूतवी तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन के सभी फेरे रद कर दिए गए हैं। मंगलवार से धनबाद-जम्मूतवी एवं बुधवार से जम्मूतवी-धनबाद एसी स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी।
धनबाद से 13 तथा जम्मूतवी से 14 सितंबर तक चलने वाली ट्रेन में टिकटों की बुकिंग भी बंद कर दी गई है। 13 सितंबर के बाद ट्रेन का फेरा बढ़ने पर भी सितंबर के दूसरे पखवाड़े में भी नहीं चल सकेगी।
साेमवार को सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस के रद रहने से बुधवार को जम्मूतवी से भी ट्रेन रद रहेगी। उसके बाद पूरे सितंबर तक लुधियाना तक जाएगी।
टाटा-जम्मूतवी व संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी जम्मूतवी तक नहीं जाएंगी। जम्मू मंडल के कठुआ-माधवपुर के बीच पुल के मिसअलाइनमेंट के कारण पूरे सितंबर तक इस रूट की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
इन तिथियों में प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
- 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल दो, छह, नौ, 13, 16, 20, 23,27 व 30 सितंबर को रद
- 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल तीन, सात, 10, 14,17,21, 24 व 28 सितंबर को रद
- 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस आठ, 15, 22 व 29 सितंबर को जम्मूतवी के बदले लुधियाना तक जाएगी।
- 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 10, 17 व 24 सितंबर को जम्मूतवी के बदले लुधियाना से खुल कर सियालदह तक चलेगी।
- 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दो से 27 सितंबर तक अमृतसर तक जाएगी।
- 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस दो से 30 सितंबर तक अमृतसर से चलेगी।
- 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन से 28 सितंबर तक अमृतसर तक जाएगी।
- 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस तीन से 30 सितंबर तक अमृतसर से चलेगी।
- 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस दो, पांच, छह, नौ, 12, 13 व 16 सितंबर को सहारनपुर तक जाएगी।
- 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस चार, सात, आठ, 11, 14, 15 व 18 सितंबर को सहारनपुर तक जाएगी।
कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस आज से चलेगी
कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस की सेवा मंगलवार से बहाल हो जाएगी। कोलकाता व जम्मूतवी दोनों ओर से मंगलवार से ट्रेन चलेगी। जम्मू की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए पूरे सितंबर तक यही ट्रेन एकमात्र विकल्प होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।