Dhanbad: इस बीमा योजना में निवेश करके 342 रुपये और पाएं चार लाख रुपये तक का कवरेज...डिटेल के लिए पढ़े खबर
एक ऐसी बीमा योजना जिसमें आप और आपका परिवार अगले एक वर्ष तक सुरक्षित रहेगा। हालांकि यह बीमा योजना आम लोगों के लिए नया नहीं लेकिन अभी भी काफी लोग इसके लाभ से वंचित है। हम बात कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद : एक ऐसी बीमा योजना जिसमें आप और आपका परिवार अगले एक वर्ष तक सुरक्षित रहेगा। हालांकि यह बीमा योजना आम लोगों के लिए नया नहीं लेकिन अभी भी काफी लोग इसके लाभ से वंचित है। हम बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जिसका प्रीमियम काफी कम है, लेकिन मिलने वाली रकम उतनी ही बड़ी है। इन दोनों बीमा योजनाओं के तहत आपको चार लाख रुपये तक का कवरेज मिलता हैं। इसमें सबसे खास बात यह है इसके लिए आपको मात्र 342 रुपये निवेश करने होंगे।
आइए इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हीरापुर शाखा के मुख्य प्रबंधक महेश कुमार सिंह ने इन दोनों योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि लोग जरूरत के मुताबिक बीमा कराएं और चिंता मुक्त जीवन जीए। इस बीमा योजना में बीमा धारकों को प्रीमियम जमा करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। बैंक ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से बचत बैंक खाते के खाताधारकों से प्रीमियम की कटौती करता है। एक व्यक्ति केवल एक बचत बैंक खाते के माध्यम से इस योजना का लाभ ले सकता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फायदे
बता दें कि इस योजना के तहत दुर्घटना में बीमाधारक की मृत्यु होने पर या पूरी तरह से विकलांग हो जाने पर दो लाख रुपये तक का मुआवजा मिलता है। इस योजना के तहत अगर पॉलिसीधारक आंशिक तौर पर स्थाई रूप से विकलांग हो जाए तो उसे एक लाख रुपए का कवरेज मिलता है। इस योजना का सालाना प्रीमियम 12 रुपये है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे
इस योजना में कोई व्यक्ति निवेश करता है, तो उसे कई फायदे मिलते है। अगर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलते हैं। 18-50 की उम्र के बीच का कोई भी शख्स इसका लाभ उठा सकता है। इस योजना में निवेश के लिए आपको सालाना 330 रुपये प्रीमियम देना है। बता दें कि ये दोनों ही टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी हैं। ये बीमा सालभर के लिए ही होता है।
1 जून से 31 मई तक के लिए इंश्योरेंस कवर
बता दें कि इन स्कीम के तहत 1 जून से 31 मई तक के लिए ही इंश्योरेंस कवर मिलता है। इसके लिऐ आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है। अगर बैंक अकाउंट बंद हो जाता है या प्रीमियम कटने के समय खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं होता तो आपका बीमा रद्द भी हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।