Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: हार्डवेयर व्यवसायी ने अपनी ही दुकान में फांसी लगाकर दी जान, इलाके में फैली सनसनी

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 01:13 AM (IST)

    धनबाद जिले के बरटांड़ बस स्टैंड के समीप स्थित भवानी हार्डवेयर दुकान के संचालक 34 वर्षीय निर्मल कुमार ने फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना दोपहर के लगभग एक बजे की है। निर्मल ने दुकान का शटर हल्का खोल रखा था और अंदर लटक कर अपनी जान दे दी।

    Hero Image
    हार्डवेयर व्यवसायी ने अपनी ही दुकान में फांसी लगाकर दी जान, इलाके में फैली सनसनी

    जागरण संवाददाता धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले के बरटांड़ बस स्टैंड के समीप स्थित भवानी हार्डवेयर दुकान के संचालक 34 वर्षीय निर्मल कुमार ने फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना दोपहर के लगभग एक बजे की है। निर्मल ने दुकान का शटर हल्का खोल रखा था और अंदर लटक कर अपनी जान दे दी। शव को सबसे पहले निर्मल के बहनोई ने देखा, इसके बाद उसने इसकी जानकारी अन्य दुकानदारों को दी।

    मानसिक तनाव ने किया मजबूर

    बताया जा रहा है कि निर्मल मानसिक स्थिति से काफी परेशान चल रहा था। मृतक के बहनोई सुशील कुमार ने बताया कि निर्मल कुमार की शादी नहीं हुई थी। जनवरी माह में उनके पिता का निधन हो गया था, उस समय से ही परेशान रहते थे और आर्थिक तंगी से भी वह जूझ रहा था।

    सुबह उन्होंने मोबाइल पर अपने बहनोई को हाय का मैसेज किया। शुक्रवार की दोपहर जब बहनोई उनके दुकान पर पहुंचे तो दुकान का शटर गिरा हुआ था। वह काफी देर तक अपने साले का इंतजार करते रहे।

    आसपास के दुकानदारों से पूछा तो लोगों ने बताया कि शायद नाश्ता करने गए होंगे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटे तो उन्होंने दुकान के शटर पर ध्यान दिया, जिसपर ताला नहीं लगा हुआ था। इसके बाद उन्होंने शटर उठाया तो देखा कि वह दुकान में फंदे से झूल रहे हैं।