धनबाद होकर सियालदह से गांधीधाम तक जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल और रूट चार्ट
त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने धनबाद होकर सियालदह से गांधीधाम के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह साप्ताहिक ट्रेन 17 सितंबर से गांधीधाम और 20 सितंबर से सियालदह से शुरू होगी जिसमें जनरल स्लीपर और एसी कोच होंगे। ट्रेन का ठहराव हजारीबाग रोड स्टेशन पर भी होगा जिससे गुजरात और राजस्थान में रहने वाले लोगों को त्योहारों में सुविधा मिलेगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। गुजरात की ट्रेनों की त्योहारी सीजन के दौरान लंबी प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। धनबाद व गोमो होकर सियालदह से गांधीधाम के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी।
गांधीधाम से 17 सितंबर व सियालदह से 20 सितंबर से सेवा शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन में जनरल के साथ स्लीपर, थर्ड व सेकंड एसी के कोच जुड़ेंगे। गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन में मंगलवार से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
इन तिथियों में चलेगी
09437 गांधीधाम-सियालदह स्पेशल 17 सितंबर से आठ अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। गांधीधाम से शाम 6:25 पर चलकर शुक्रवार सुबह 8:15 पर काेडरमा, 8:55 हजारीबाग रोड, 9:20 पारसनाथ, 9:38 गोमो व 10:05 पर धनबाद आएगी तथा शम 4:15 पर सियालदह पहुंचेगी।
09438 सियालदह-गांधीधाम स्पेशल 20 सितंबर से चार अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। सियालदह से सुबह 5:15 पर चलकर दिन में 10:30 पर धनबाद आएगी। 11 बजे गोमो, 11:18 पारसनाथ, 11:43 हजारीबाग रोड, 12:23 पर कोडरमा होकर रविवार देर रात दो बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
इन स्टेशन पर ठहराव
सियालदह से गांधीधाम जानेवाली ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, मीरजापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, ईदगाह, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, अहमदाबाद, ध्रांगध्रा व सामाख्याली।
हजारीबाग रोड स्टेशन में रुकेगी गांधीधाम-सियालदह स्पेशल ट्रेन
आगामी त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा व उनके सुगम आवागमन को धनबाद- गोमो- पारसनाथ-हजारीबाग रोड-कोडरमा के रास्ते गांधीधाम-सियालदह के मध्य गांधीधाम-सियालदह गांधीधाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसका ठहराव सरिया के हजारीबाग रोड स्टेशन पर भी दिया गया है।
इस बात की जानकारी धनबाद रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक मोहमद इकबाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। बताते चलें कि इस ट्रेन का परिचालन 17 सितंबर, 24 सितंबर, पहली अक्टूबर और आठ अक्टूबर को अप में और डाउन में 20 सितंबर, 27 सितंबर, चार अक्टूबर, और 11 अक्टूबर को किया जाएगा।
इस ट्रेन के परिचालन से इस क्षेत्र के गुजरात, अहमदाबाद, राजस्थान के कोटा आदि में रह रहे लोगों को त्योहारों के अवसर पर सुगम यातायात में सहूलियत होगी।
बताते चलें कि इस क्षेत्र के सैकड़ों लोग बेहतर पढ़ाई के उद्देश्य से राजस्थान के कोटा व रोजगार के उद्देश्य से गुजरात के कई बड़े शहरों में रहते हैं। वे आसानी से अपने क्षेत्र आ पाएंगे। हजारीबाग रोड स्टेशन में इस ट्रेन के ठहराव से स्थानीय लोगों ने रेलवे को इसके लिए बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।