Dhanbad Gas Leak पर भड़के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, तकनीकी चूक के लिए बीसीसीएल व डीजीएमएस को घेरा
Dhanbad Gas Leak: धनबाद में गैस रिसाव की घटना पर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बीसीसीएल और डीजीएमएस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बीसीसीएल पर सुर ...और पढ़ें

केंडुआडीह में जहरीली गैस से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और साथ में अन्य।
जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad Gas Leakझारखंड प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य और धनबाद नगर निगम के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने केंदुआ में हुए जहरीली गैस रिसाव स्थल का गुरुवार को दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और बीसीसीएल तथा जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे राहत, बचाव और सुरक्षा कार्याें की जानकारी ली।
अग्रवाल ने पूरी घटना की लेकर बीसीसीएल और डीजीएमएस प्रबंधन को जिम्मेवार बताया। उन्होंने बीसीसीएल को जहां लापरवाह करार दिया, वहीं डीजीएमएस को बकवास बताया।
अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीयकरण के बाद से खदानों का संचालन के दौरान एक हवा चानक हुआ करता था। जहां से खदान के अंदर की गैसों का बाहर निकाला जाता था। घटना स्थल के पास भी एक हवा चानक था, जिसे बंद कर दिया गया।
इसके अलावा कोयला निकालने के बाद बालू भराई की जाती थी, यह भी बंद कर दी गई है और जो मुहाने थे उसे भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में जहरीली गैस जहां-तहां से निकल रही है। एक बार फिर से वहीं गलती बीसीसीएल और डीजीएमएस कर रही है।
गैस निकलने वाले स्थानों पर मिट्टी भराई किया जा रहा है। आने वाले दिनों में अब यह गैस किसी अन्य के घर, दुकान और मकान से निकलेगी और इससे बड़ी दुर्घटना की संभावना है। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल और डीजीएमएस के तकीनीकी लोग भी आंख बंद किए हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।