Dhanbad Gas Leak: मस्जिद मोहल्ला के लोगों ने चूना छिड़काव का किया विरोध, BCCL के खिलाफ फूटा गुस्सा
धनबाद के मस्जिद मोहल्ला में गैस रिसाव के बाद स्थानीय लोगों ने चूना छिड़काव का विरोध किया। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के प्रति लोगों में नाराजग ...और पढ़ें
-1765190769065.webp)
बस्ती वासियों ने चूना छिड़काव का किया विरोध। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, धनबाद। केंदुआ में फैले जहरीली गैस कांड के छठवें दिन बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से प्रभावित इलाके में चूना छिड़काव करने के लिए टीम पहुंची थी। लोगों ने इस कार्य का विरोध कर दिया। स्थानीय लोगों के विरोध के कारण छिड़काव टीम को वापस जाना पड़ा।
इधर स्थानीय ग्रामीण मो. कमरुद्दीन ने बताया कि बस्ती को स्थानांतरित करने के लिए पूर्व में भूली में बसाने की योजना बनी थी। इसके लिए सभी को कार्ड भी जारी किया गया था।
12 साल पहले एरिया कार्यालय में सभी की तस्वीर ली गई थी। कार्ड बनाया गया। फॉर्म भी भराया गया था। इसके बावजूद भी कोई काम नहीं हुआ। जस की तस स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल ने भूली में जमीन देने ओर सहमत हुए, लेकिन हुआ कुछ नहीं।
सीएमडी ने मांगा था एक दिन का समय
कमरुद्दीन ने बताया कि घटना के बाद बीसीसीएल सीएमडी केंदुआ आये थे। सारी व्यस्थाओं के लिए एक दिन का समय मांगा, लेकिन यहां से जाने के बाद फिर यहां देखने तक नहीं आये। बीसीसीएल प्रबंधन पर भरोसा नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।