Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: जमीन संबंधी दस्तावेजों में गड़बड़ी सुधार के लिए अब परिशोधन पोर्टल

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 02:14 PM (IST)

    डिजिटाइजेशन के इस दौर में प्रदेश में जमीनों के आंकड़े औरउससे जुड़े दस्तावेजों की आनलाइन डाटा इंट्री की जा रही है। इस दौरान मानवीय भूल के कारण दस्तावेजों में रैयतों के नाम जाति या रकबा सहित अन्य कई तहर की गलत इंट्री होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

    Hero Image
    रकबा सहित अन्य कई तहर की गलत इंट्री होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

    जागरण संवाददाता, धनबाद: डिजिटाइजेशन के इस दौर में प्रदेश में जमीनों के आंकड़े औरउससे जुड़े दस्तावेजों की आनलाइन डाटा इंट्री की जा रही है। इस दौरान मानवीय भूल के कारण दस्तावेजों में रैयतों के नाम, जाति या रकबा सहित अन्य कई तहर की गलत इंट्री होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिसके कारण भूस्वामियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें इन गलत प्रविष्टियों में सुधार करवाने के लिए अंचल कार्यालय से लेकर डीसी कार्यालय तक के सालों चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बावजूद इसके जो सक्षम हैं वे अंचल कर्मचारियों की जेबें गरम कर या पैरवी के दम पर सुधार करवा ले रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं करनेवालों को नाको चने चबाना पड़ता है। ऐसे ही लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने परिशोधन पोर्टल की शुरूआत की है। ताकि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

    इसकी जानकारी देते हुए अपर समाहर्त्ता नंदकिशारे प्रसार ने बताया कि दस्तावेजों के डिजिटाइजेशन के दौरान कुछ गतलियां हुई थीं। जिसके कारण रैयत परेशान हो रहे हैं। लेकिन अब वे बिना अंचल कार्यालय या जिला समाहरणालय का चक्कर काटे उन गलतियों का सुधार घर बैठे करा सकते हैं। इसके लिए वे परिशोधन पोर्टल पर जाकर वांछित जानकारी भर कर और दस्तावेजों का पीडीएफ स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं। जिसके बाद उनके दस्तावेजों की भौतिक रूप से जांच कर आवश्यक सुधार कर दिया जाएगा।

    इसके लिए रैयतों को किसी भी प्रज्ञा केंद्र, इंटरनेट कैफे या घर के कंप्यूटर की मदद से www.parishodhan.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। जहां वे अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर पहले खुद को इस साइट पर नामांकित करेंगे और फिर उसके बाद आनलाइन डिजिटल रिकार्ड कालम में जाकर वांछित जानकारी में सुधार कराने के लिए अपना आवेदन भर सकते हैं। इसके माध्यम से कोई भी रैयत अपने नाम, जाति, पता, रकबा, खाता, खेसरा सहित अन्य गलत इंट्री में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन को सब्मिट करते ही वह संबंधित अंचल को चला जाएगा। यही नहीं आवेदन पर हुई कारवाई की अद्यतन स्थिति के बारे में भी कही से और कभी भी जानकारी ली जा सकती है।