Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT ISM Dhanbad: अकाउंट डिपार्टमेंट में लगी आग, आखिर क्या है वजह? पिछले माह भी अग्नि ने सामान बना दिया था राख

    IIT ISM Fire आइआइटी आइएसएम में दो माह के अंदर आग लगने की दूसरी घटना सामने आई है। आज सुबह-सुबह आइआइटी आइएसएम में एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के पीछे अकाउंट डिपार्टमेंट आग लग गई। आलम यह है कि अभी भी अकाउंट डिपार्टमेंट में धुएं का गुब्बार है जिसकी वजह से कोई अंदर नहीं जा पा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 14 Oct 2023 11:25 AM (IST)
    Hero Image
    IIT ISM Dhanbad: अकाउंट डिपार्टमेंट में लगी आग, आखिर क्या है वजह?

    जागरण संवाददाता, धनबाद। आइआइटी आइएसएम में सुबह-सुबह अफरातफरी का माहौल बन गया। एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के पीछे अकाउंट डिपार्टमेंट से निकलते धुएं के गुब्बार को देख सभी सकते में आ गए।

    यहां तैनात एक गार्ड ने अकाउंट बिल्डिंग में आग लगने की सूचना सीनियर सिक्योरिटी इंजार्ज राममनोहर कुमार को दी। इसके राममनोहर कुमार ने आइएसएम प्रबंधन को जानकारी देते हुए तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित किया।

    लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. जेके पटनायक, उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार और डीएसडब्ल्यू प्रो. एमके सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

    आग लगने का कारण?

    आग लगने के कारणों का पता तो नहीं लग पाया है। हालांकि, आइएसएम प्रबंधन का मानना है कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी होगी। अभी भी अकाउंट डिपार्टमेंट में धुएं का गुबार है, इसलिए कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। धुआं छंटने के बाद ही नुकसान का आकलन हो सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो. जेके पटनायक ने बताया कि संभवत: यूपीएस में आग लगी थी। बहुत अधिक नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। धुआं खत्म होते ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। यह आग अहले सुबह लगी।

    लाइब्रेरी में भी लग चुकी है आग

    आइआइटी आइएसएम में आग लगने की घटना यह नई घटना नहीं है। दो माह के अंदर आइएसएसम आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले लाइब्रेरी में आग लगी थी। उस समय टेबल-कुर्सी जलकर राख हो गई थी।

    आइएसएम में कैंपस मैंटनेंस यूनिट इन चीजों की देखरेख करती है। आइएसएम प्रबंधन ने सिविल से लेकर मैकेनिकल तक सभी मैंटनेंस तक जिम्मा इसी यूनिट को दे रखा है। अच्छा खासा भुगतान भी किया जाता है। ऐसे में, यह यूनिट भी सवालों के घेरे में है।

    ये भी पढ़ें -

    Jharkhand JDLCCE 2023: क्यों बदला गया केंद्र? 28 सितंबर की दोनों पालियों की परीक्षा रद्द, अब दोबारा इस तारीख को एग्जाम

    PhD Entrance Test: रांची विवि में PhD प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी, 24 दिसंबर को होगी परीक्षा