Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद रेलवे स्टेशन रोड की दुकानों की मापी शुरू, अवैध कब्जा और जगह घेरने वालों में खलबली

    By Jagran NewsEdited By: Atul Singh
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 09:21 PM (IST)

    धनबाद रेलवे स्टेशन रोड की फुटपाथ दुकानों पर रेलवे ने चढ़ाई शुरू कर दी है। अवैध कब्जा वाले फुटपाथ दुकान हटाने के साथ ही वैसी दुकानें जिनके आगे की जगह की घेराबंदी कर ली गई है उन्हें भी तोड़ा जाएगा।

    Hero Image
    रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी आरपीएफ के साथ पहुंच गए हैं।

    जागरण संवाददाता, धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन रोड की फुटपाथ दुकानों पर रेलवे ने चढ़ाई शुरू कर दी है। अवैध कब्जा वाले फुटपाथ दुकान हटाने के साथ ही वैसी दुकानें जिनके आगे की जगह की घेराबंदी कर ली गई है, उन्हें भी तोड़ा जाएगा। गुरुवार को रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी आरपीएफ के साथ पहुंच गए हैं। दुकानों की मापी शुरू कर दी गई है। स्टेशन रोड से रांगाटांड़ तक अवैध कब्जेवाली फुटपाथ दुकानों को हटाने के साथ ही स्थायी दुकानों पर भी रेलवे की गाज गिरने वाली है। ज्यादातर दुकानदारों ने छोटी सी दुकान ली है और आगे की जगह घेर कर कई फीट तक मेन रोड को घेर लिया है। दुकान के आगे शेड निर्माण करा कर मुख्य मार्ग की घेराबंदी कर ली गई है। रेल कर्मचारी एक-एक दुकान के कागजात की जांच कर रहे हैं। दुकानों की मापी भी करायी जा रही है। दुकानदारों को चेतावनी दी जा रही है कि वे खुद से घेराबंदी हटा लें, वरना तोड़ दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    176 दुकानों को दूसरी बार नोटिस, कल से कार्रवाई

    रेलवे ने स्टेशन रोड से रांगाटांड़ तक संचालित 176 दुकानों को रिमाइंडर नोटिस भेजा है। इससे पहले लगभग महीने पूर्व भी नोटिस भेजा गया था जिसे दुकान संचालकों ने नजरअंदाज कर दिया। इस बार की नोटिस में 24 नवंबर तक अवैध घेराबंदी हटा लेने और इसके बाद 25 नवंबर से कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। अवैध कब्जा हटाने के लिए दंडाधिकारी की भी नियुक्ति हो चुकी है। आज मापी के बाद दुकान संचालकों को खुद घेरी जगह को खाली कर देना होगा। 25 नवंबर को सुरक्षा बलों की मौजूदगी में तोड़- फोड़ शुरू होगा।

    सबसे व्यस्त मार्ग, घेराबंदी से हर दिन जाम

    धनबाद का स्टेशन रोड शहर का सबसे व्यस्त मार्ग है। 24 घंटे सातों पहर इस सड़क पर वाहनों का दबाव है।दुकानों की घेराबंदी के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। इससे हर दिन जाम की स्थिति बन रही है। सड़क कब्जामुक्त होने से वाहनों का आवागमन काफी हद तक सुधर सकेगा।